सार
Naini murder case: प्रयागराज के नैनी में रिटायर्ड अधिकारी और उनकी पत्नी की घर में हत्या। इलेक्ट्रीशियन के भेष में आया शख्स मुख्य संदिग्ध, सीसीटीवी में कैद।
Prayagraj double murder: प्रयागराज के नैनी इलाके में सोमवार की दोपहर जैसे ही एक डबल मर्डर की खबर फैली, पूरे शहर में सनसनी फैल गई। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (TCI) से रिटायर अधिकारी अरुण श्रीवास्तव (66) और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव (60) की हत्या उनके ही घर में कर दी गई, और वो भी ऐसे शख्स के हाथों, जिसे उन्होंने बिजली का काम कराने के लिए बुलाया था।
हत्या के पीछे जो कहानी सामने आई है, वह बेहद खौफनाक है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है कि आरोपी पहले बिना किसी संदेह के घर में घुसा, और कुछ देर बाद खून से सना चेहरा ढंककर बाहर निकला। पुलिस के अनुसार, यह वही शख्स है जो इलेक्ट्रीशियन के भेष में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने आया था।
दो घंटे चला मौत का तांडव, आरोपी दो बार घर में घुसा
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपी पहली बार सुबह 11:48 बजे घर में दाखिल हुआ और थोड़ी देर बाद चला गया। लेकिन असली वारदात दोपहर 1:30 बजे शुरू हुई, जब वो फिर लौटा और पूरे दो घंटे तक घर में ही रहा। आखिरकार 3:30 बजे वह मुंह पर गमछा बांधकर बाहर निकलता दिखाई दिया। तब तक घर के भीतर खून की होली खेली जा चुकी थी।
बहन से फोन पर हुई थी आखिरी बात, फिर मिल गई खौफनाक खबर
अरुण श्रीवास्तव की बहन सुधा ने बताया कि सोमवार दोपहर 1:11 बजे उन्होंने भाई से फोन पर बात की थी। दोनों ने करीब आधे घंटे तक घरेलू मुद्दों पर चर्चा की। मीना भी बातचीत में शामिल थीं। लेकिन इसी बातचीत के कुछ घंटों बाद उन्हें रिश्तेदार का फोन आया जिसने बताया कि उनके भाई-भाभी की हत्या हो चुकी है।
चार भाइयों में सबसे बड़े थे अरुण, बेटे की पोस्टिंग रीवा में
परिवार की जानकारी के अनुसार, अरुण श्रीवास्तव अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनका बेटा मनीष रीवा (मध्यप्रदेश) में SBI में कार्यरत है। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। वे और उनकी पत्नी पिछले कई वर्षों से नैनी की एडीए कॉलोनी में रह रहे थे।
वारदात की जानकारी सबसे पहले मकान के किराएदार को हुई, जब उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है। ऊपर जाकर देखा तो कमरे में खून से लथपथ अरुण मृत अवस्था में पड़े थे और मीना अंतिम सांसें ले रही थीं। पुलिस के पहुंचने तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
दो हथियारों से की गई हत्या, एक अलमारी का लॉकर टूटा मिला
फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि अरुण के सिर पर धारदार हथियार और मीना के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था। पुलिस मान रही है कि हत्या लूटपाट की नीयत से की गई है, क्योंकि घर की एक अलमारी का लॉकर खुला पाया गया है। पुलिस ने त्रिवेणी नगर मोहल्ले से एक इलेक्ट्रीशियन समेत तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद यादव के अनुसार, आरोपी की पहचान हो गई है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
यह भी पढ़ें: 12वीं की इस लड़की को हुआ एक लड़की से प्यार, फिर जो हुआ…