Prayagraj Lightning Tragedy: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने एक ही परिवार की जान ले ली। इस दर्दनाक घटना में माता-पिता समेत दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई।

मुसहर परिवार की झोपड़ी में गिरा कहर

जानकारी के अनुसार, मृतक वीरेंद्र वनवासी (35), उनकी पत्नी पार्वती (32), तीन वर्षीय बेटी राधा और दो वर्षीय बेटी करिश्मा मुसहर जाति से थे और एक कच्ची झोपड़ी में रहते थे। रात में बारिश के दौरान बिजली गिरने से झोपड़ी में आग लग गई, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम, लोग सहमे

घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया। पड़ोसियों ने बताया कि बिजली गिरने की तेज आवाज सुनते ही लोग दौड़कर वीरेंद्र के घर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। गांव वालों की आंखों में आंसू और डर दोनों साफ नजर आ रहे थे।

प्रशासनिक टीम मौके पर, राहत की कोशिशें

सूचना मिलते ही बारा थाना पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

कुदरत के आगे बेबस इंसान, बढ़ते हादसे बना रहे चिंता

उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही बिजली गिरने की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। मौसम विभाग कई बार अलर्ट जारी करता है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी अब जानलेवा साबित हो रही है।

बारिश के मौसम में बिजली गिरना आम, लेकिन सावधानी जरूरी 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की सक्रियता के साथ बिजली गिरने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी जा रही है।