WEF दावोस 2026 में उत्तर प्रदेश ने लगातार तीसरे वर्ष भाग लेकर AI, डेटा सेंटर, ग्रीन एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में ₹2.92 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव हासिल किए, जिससे राज्य की वैश्विक निवेश छवि मजबूत हुई।

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्विट्ज़रलैंड के दावोस-क्लोस्टर्स में 19 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित 56वें विश्व आर्थिक मंच (WEF) वार्षिक सम्मेलन में लगातार तीसरे वर्ष भाग लेकर राज्य की विकास यात्रा और निवेश क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस सहभागिता ने उत्तर प्रदेश को एक प्रतिस्पर्धी और भरोसेमंद वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की राज्य की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

‘संवाद की भावना’ विषय पर वैश्विक सहभागिता

“संवाद की भावना (A Spirit of Dialogue)” विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में 130 से अधिक देशों के लगभग 3,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें 60 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष, वैश्विक उद्योग जगत के नेता, नीति-निर्माता, नागरिक समाज के प्रतिनिधि और नवाचारकर्ता शामिल थे।

इंडिया पैविलियन में ‘Partner with Bharat’ का संदेश

भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और DPIIT के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। “Partner with Bharat” के संदेश के साथ इंडिया पैविलियन को दावोस के प्रोमेनेड-63 पर स्थापित किया गया, जिसने भारत की निवेश गाथा, आर्थिक परिवर्तन और तकनीकी क्षमताओं को एकीकृत रूप से प्रस्तुत किया।

दस राज्यों की भागीदारी, भारत को एकीकृत निवेश बाजार के रूप में प्रस्तुति

इंडिया पैविलियन की विशेषता दस भारतीय राज्यों की संयुक्त भागीदारी रही। इन राज्यों ने ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में भारत को एक एकीकृत और निवेश-तैयार बाजार के रूप में प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी प्रतिनिधिमंडल

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में दावोस पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव श्री अमित सिंह, इन्वेस्ट यूपी के CEO श्री विजय किरन आनंद और यूपीनेडा के निदेशक श्री इंदरजीत सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

119 बैठकों के जरिए वैश्विक निवेशकों से संवाद

उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ 119 महत्वपूर्ण बैठकें कीं। इन संवादों के दौरान डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा, वेस्ट-टू-एनर्जी, विनिर्माण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसे क्षेत्रों में 31 समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें ₹2.92 लाख करोड़ से अधिक का प्रस्तावित निवेश शामिल है।

AI और डेटा सेंटर निवेश में ऐतिहासिक उपलब्धि

गूगल, उबर, HCLTech, टेक महिंद्रा, सिस्को, डेलॉइट, गूगल क्लाउड और ऑटोमेशन एनीवेयर जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ व्यापक चर्चा हुई। SA टेक्नोलॉजीज के साथ ₹200 करोड़ का MoU और AM Green Group के साथ ग्रेटर नोएडा में 1 गीगावाट AI-आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने हेतु ऐतिहासिक समझौता हुआ, जिसमें 2028 तक ₹2.1 लाख करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। उबर ने नोएडा में संभावित ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) स्थापित करने में भी रुचि दिखाई।

हरित विकास और ऊर्जा परिवर्तन पर मजबूत प्रतिबद्धता

NTPC ग्रीन एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन पर गैर-वित्तीय MoU पर हस्ताक्षर किए। REC लिमिटेड ने 500 मेगावाट कृषि अपशिष्ट-से-ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ₹8,000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया। Carbon Compass और Renenergy Dynamics के साथ ब्रिकेटिंग और CBG संयंत्रों के विकास पर साझेदारी हुई, जो SATAT और Net Zero 2070 लक्ष्यों के अनुरूप है।

विनिर्माण क्षेत्र में बड़े निवेश प्रस्ताव

रश्मि मेटालर्जिकल ने 1 MTPA एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिए ₹4,000 करोड़ के निवेश की प्रतिबद्धता जताई। AB InBev, गोदरेज, फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल, क्यूब्लर ग्रुप और श्नाइडर इलेक्ट्रिक के साथ स्मार्ट फैक्ट्री, इंडस्ट्री 4.0 और सप्लाई चेन विकास पर चर्चा हुई।

जल प्रबंधन, स्मार्ट विलेज और सोलर समाधान

Grundfos, रामकी ग्रुप और श्नाइडर इलेक्ट्रिक के साथ जल प्रबंधन, सोलर पंप, माइक्रोग्रिड और स्मार्ट विलेज परियोजनाओं पर संवाद हुआ। Grundfos ने उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष 50,000–60,000 पंपों के सोलराइजेशन और लखनऊ, नोएडा व वाराणसी में पायलट परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा।

एग्री, फार्मा और लाइफ साइंसेज़ में अवसर

Bayer Consumer Health और Agilent Technologies के साथ एग्रो-प्रोसेसिंग, फार्मा, डायग्नॉस्टिक्स और अनुसंधान एवं विकास क्षेत्रों में निवेश अवसरों पर चर्चा हुई।

FDI, स्किल डेवलपमेंट और ग्लोबल टैलेंट पर फोकस

BlackRock, Deloitte, Marsh McLennan, Adecco और Wealth Door के साथ दीर्घकालिक पूंजी निवेश, FDI/FPI, कौशल विकास और वैश्विक प्रतिभा गतिशीलता पर विचार-विमर्श हुआ। Adecco ने लखनऊ में सेवा क्षेत्र केंद्र स्थापित करने में रुचि जताई।

जलवायु नवाचार और सस्टेनेबिलिटी पर संवाद

प्रतिनिधिमंडल ने IIT कानपुर और MIT के पूर्व छात्र तथा NASA के पूर्व वैज्ञानिक श्री नीरज अग्रवाल के साथ जलवायु नवाचार और सस्टेनेबिलिटी से जुड़े भविष्य उन्मुख अवसरों पर चर्चा की।

भविष्य की कार्ययोजना और MoUs का क्रियान्वयन

इन्वेस्ट यूपी सभी हस्ताक्षरित MoUs के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नीतिगत समर्थन, अवसंरचना, कुशल मानव संसाधन और सिंगल-विंडो व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा। 31 निवेश प्रस्तावों के लिए एक समर्पित सिंगल-विंडो टीम गठित की जाएगी, जो स्वीकृति से लेकर क्रियान्वयन तक सहयोग देगी।