Pahalgam Terror Attack raja bhayia Reaction: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। खून से सनी वादियों में गूंजती चीखों के बीच सवाल उठ रहे हैं, क्या अब भी कश्मीर सुरक्षित है? देशभर में इस कायराना हमले की निंदा हो रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता राजा भैया यानी रघुराज प्रताप सिंह का बयान इस बहस को एक नए मोड़ पर ले आया है।

राजा भैया ने कश्मीर पर्यटन पर उठाए सवाल, जताई नाराज़गी

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) प्रमुख और कुंडा विधायक राजा भैया ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक लेकिन तीखा संदेश पोस्ट करते हुए कश्मीर पर्यटन का खुला बहिष्कार करने की बात कही है। उन्होंने लिखा: “जब हम अपने बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में कश्मीर घुमाने ले जाते हैं, तो हम अपने ही खिलाफ़ छिड़े 'जेहाद' को अपनी जेब से फंड कर रहे होते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि डल झील में ली गई एक सेल्फी आतंकियों को ताकत देती है, और पर्यटक अनजाने में ही जिहादी ताकतों को आर्थिक लाभ पहुंचा रहे हैं।

धर्म पूछकर मारने वालों ने साबित किया, आतंक का मजहब होता है: राजा भैया

अपने पोस्ट में राजा भैया ने आतंकियों की नीयत और मानसिकता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि: “आतंकियों ने पीड़ितों की पैंट उतरवाकर धर्म देखा, कलावा देख कर तय किया गया कि कौन मोमिन है और कौन काफ़िर।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनकी बेबाकी की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे विवादास्पद भी मान रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी और अन्य नेताओं की भी तीखी प्रतिक्रिया

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हमले को “कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय” बताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और आतंकियों को सख्त सज़ा देने की बात कही है। बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई नेताओं ने भी हमले की निंदा की।

उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी

हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, और नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क हैं ताकि राज्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने किया शुभम द्विवेदी के परिवार को फोन, डीएम को भेजा घर