आगरा (Uttar Pradesh). ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोलोनसरो सोमवार को ताजमहल का दीदार करने आगरा आएंगे। वो करीब 50 मिनट तक ताज में रुकेंगे। इस दौरान आम पर्यटकों को ताज में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस 7वें अजूबे को कॉपी करने की कोशिश दुनिया के कई देश कर चुके है। आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग बनाने में तो माहिर हैं, लेकिन ताज को चाहकर भी कॉपी नहीं कर पाए।