सतेंद्र देहरादून की एक कंपनी के जरिए धौलपुर (राजस्थान) में जल निगम में एसटीपी पंप ऑपरेटर की नौकरी कर रहा था। शहर में तैनात महिला दारोगा से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। सतेंद्र ने खुद को रॉ एजेंट व अविवाहित होने की बात कही थी। दीपावली पर वह दारोगा की मां से मिलने आया था। उसने खुद को बीटेक पास बताया, जबकि केवल 10वीं तक पढ़ा है।