लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में 24 फरवरी यानी सोमवार को रेलवे ट्रैक के पास मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। घरवालों के मुताबिक, मृतका का नाम शनाया उर्फ नूरी है। घटना के दिन वो फिंगर चिप्स खरीदने की बात कहकर स्कूटी से निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। उसका मोबाइल भी स्विच आफ जा रहा था। परिजन जब थाने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो ट्रेक पर मिली मृतका की पहचान नूरी के तौर पर हुई। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला को पहले दर्दनाक मौत दी गई, उसके बाद रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया।