मथुरा(Uttar Pradesh ). कान्हा की नगरी में इन दिनों होली की खुमारी छाई हुई है। ब्रज में सवा महीने चलने वाली होली के उत्सव शुरू हो चुके हैं। बुधवार देर रात तक बरसाने में लठमार होली खेली गई। नंदगांव से होली खेलने आए हुरियारों पर बरसाने की सखियों ने रंगों के साथ लाठियां भी बरसाई। लम्बे समय से चली आ रही इस परम्परा का पूरे उत्साह के साथ निर्वहन किया गया। इस दौरान डीएम,एसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।