नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्स्प्रेस के बी-10 कोच में यात्रा कर रहे विदेशी यात्री को खांसी आने से ट्रेन के डिब्बे में हड़कंप मच गया। यात्रियों की जांच के बाद आधे घंटे बाद ट्रेन रवाना की गई
यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 13 मरीजों में से 3 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं बाकी के 10 मरीजों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। लोग सरकार द्वारा फैलाई जा रही जागरूकता का अनुसरण कर रहे हैं। वहीं शिक्षण संस्थानों को व कई पर्यटक स्थानों को बंद कर दिया है। यूपी की योगी सरकार इसे लेकर काफी संजीदा है।
रामपुर में आजम खान के स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल को नियमों को ताख पर मान्यता देने में जांच के बाद एक बाबू को निलंबित कर दिया गया है, जबकि बीएसए को नोटिस जारी किया गया है।
रामलला 1992 से अस्थाई तंबू में विराजमान थे। लेकिन, अब भगवान को फाइबर का सुख सुविधा युक्त मंदिर मिलने जा रहा है। इसको लेकर राम मंदिर के प्रधान पुजारी भी काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इससे पहले मौसम बदलने के बाद यहां काफी समस्याएं होती थी। रामलला के पास गर्मी से बचने के लिए भी इंतजाम नहीं थे।
2019-20 की जमानत अर्जी, गैर जमानती वॉरंट के मामले की सुनवाई होगी। वादकारियों के प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाए। सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश की अनुमति होगी। हाईकोर्ट ने कहा कि, फोटो एफिडेविट सेंटर खुला रहेगा।
दुकानदारों का कहना था कि उनको किसी तरह मुर्गों को बेचना है, ताकि वे कुछ दिनों के लिए इस धंधे से तौबा कर लें। मीट के कारोबारी कल्लू का कहना है कि लोग कोरोना से डरे हुए हैं। मुर्गे बिक्री बंद हो गई है, जिसकी वजह से 20 रुपए किलो किया तो दुकान में भीड़ लग गई।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब एक और निर्णय लिया गया है। संस्कृति मंत्रालय ने आज से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
अभिषेक का आरोप है कि गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च कर उस पर कॉल करने पर कॉलर ने पांच रुपये की फीस ऑनलाइन भेजने की बात कही। इसी बहाने आरोपी ने एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के बाद उन्होंने कुछ जानकारी भरी। साथ ही पांच रुपये का भुगतान भी किया। मगर, इसी दौरान उनके खाते से पांच और ट्रांजेक्शन कर कुल एक लाख रुपये निकाल लिए गए।
पुलिस ने तारामंडल क्षेत्र से आरोपी ज्योति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी अपनी गलती स्वीकार कर पुलिस से माफी मांगने लगी। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्ती बरती। पुलिस ने युवती पर छल करने और 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अपराध साबित होने पर छल करने यानी धारा 419 में तीन वर्ष की कैद के साथ अर्थदंड भी लगाया जा सकता है।
CAA के विरोध में प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में हिंसा करने वालों पर सीएम ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने उन्हें कोरोना से भी खतरनाक बताया है। एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं। यह सब लोग कोरोना वायरस से भी खतरनाक हैं। कोरोना वायरस तो मानवता के लिए खतरा है और लखनऊ में जिनके पोस्टर लगे हैं वो भी मानवता के बड़े दुश्मन हैं।