मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज़ रफ्तार कार ट्रक से टकराई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल। सभी करनाल से हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू की।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह की ठंडी हवा और सुनसान सड़क पर अचानक गूंज उठी चीख-पुकार ने हर किसी का दिल दहला दिया। तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

अस्थि विसर्जन के लिए निकले थे परिजन

जानकारी के मुताबिक मृतक सभी लोग करनाल से हरिद्वार अस्थियां विसर्जन के लिए जा रहे थे। लेकिन किसे पता था कि सुबह का यह सफर कभी मंज़िल तक पहुंच ही नहीं पाएगा। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: लखनऊ जेल में सपा के पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला, सिर पर लगे 10 टांके!

ग्रामीणों ने किया बचाव कार्य

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार में फंसे लोगों की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घायल की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

थाना तितावी क्षेत्र में हुआ हादसा

यह घटना थाना तितावी क्षेत्र के पानीपत-खटीमा मार्ग पर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: मुंबई में सेक्स वर्कर हत्या: ऑटो चालक चंद्रपाल रामखिलाड़ी गिरफ्तार, जानिए क्या था सच?