सार

Uttar Pradesh to England Journey: मिर्जापुर के एक छोटे से गांव से निकले राजकुमार मिश्रा ने इंग्लैंड के वेलिंगबरो शहर के मेयर का चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। उनकी यह जीत न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व की बात है।

Rajkumar Mishra Wellingborough Mayor: भटेहरा से वेलिंगबरो तक का सफर, जो किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं, अब हकीकत बन चुका है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक सुदूर गांव से निकला एक होनहार युवक राजकुमार मिश्रा आज इंग्लैंड के वेलिंगबरो टाउन का मेयर बन गया है। उनकी जीत सिर्फ एक चुनावी कामयाबी नहीं, बल्कि एक पूरे गांव के सपनों की उड़ान है।

7,350 किलोमीटर दूर, लेकिन दिल अब भी गांव के साथ धड़कता है

13 मई को नतीजों की घोषणा होते ही, इंग्लैंड के 56,000 की आबादी वाले वेलिंगबरो में तो जश्न मना ही, लेकिन उससे भी ज़्यादा खुशियां दिखीं मिर्जापुर के छोटे से गांव भटेहरा में, जहां राज के पिता मुन्ना लाल मिश्रा मिठाइयां बांटते नज़र आए। उन्होंने गर्व से कहा, “राज मेरा छठवां बेटा है। जब वो लंदन पढ़ाई के लिए गया था, हमने कभी सोचा नहीं था कि वो एक दिन वहां का मेयर बन जाएगा।”

इंजीनियरिंग के सपने से निकली राजनीति की नई राह

राज मिश्रा छह साल पहले मास्टर्स इन एडवांस्ड कंप्यूटर साइंस करने लंदन गए थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने UK की नागरिकता ली, शादी की प्रतापगढ़ की अभिषेका से, जो खुद एक इंजीनियर हैं। पहले उन्होंने रक्षा मंत्रालय और फिर बैंकिंग सेक्टर में काम किया। लेकिन फरवरी 2025 में उन्होंने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया और मार्च में कंज़र्वेटिव पार्टी जॉइन की। मई में पार्षद चुने गए और फिर 13 मई को पांचवें मेयर के रूप में नामित किए गए।

वेलिंगबरो की सियासत में भारतीय पहचान

वेलिंगबरो टाउन काउंसिल, जो कि लंदन के 32 बरो में से एक है, हर साल नए मेयर का चुनाव करती है। अब तक जिन चार मेयरों ने यह जिम्मेदारी निभाई, वे सभी स्थानीय ब्रिटिश नागरिक थे। ऐसे में राज की जीत न सिर्फ ऐतिहासिक है, बल्कि भारतीय समुदाय के लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि वेलिंगबरो में भारतीय मूल की आबादी सिर्फ 1% है।

परिवार के संघर्ष और शिक्षा ने रखी नींव

राज के पिता, एक कृषि प्रधान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया, “मैंने अपने सभी बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दी। आज मेरे बच्चे डॉक्टर, वकील, एक प्रिंसिपल और एक कृषि वैज्ञानिक हैं। अब राज के मेयर बनने से हमारा गांव भी गर्व महसूस कर रहा है।”

राज बोले: "पहले सब कुछ अजनबी था, लेकिन अब वेलिंगबरो मेरा घर है"

राज मिश्रा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “जब मैं यहां आया था, तब कुछ भी आसान नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे मैंने इस जगह को अपनाया और आज यहां की जनता ने मुझे स्वीकार किया। अब मैं पूरे समर्पण के साथ उनकी सेवा करूंगा।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से इश्क़, भारत से गद्दारी: YouTuber Jyoti Malhotra बनीं ISI की आंख-कान, पकड़ी गई