सार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र फर्श झाड़ू लगाते और कालीन धोते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक सरकारी स्कूल की है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है और न ही कोई बयान जारी किया है।
वीडियो में शिक्षक 90 के दशक के एक लोकप्रिय गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान छात्रों से फर्श साफ करवाया जा रहा है, कालीन धुलवाए जा रहे हैं और पर्दे भी साफ करवाए जा रहे हैं। गंगेश नाम के एक यूजर ने सबसे पहले यह वीडियो एक्स पर शेयर किया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षकों की काफी आलोचना हो रही है।
वीडियो की शुरुआत में एक शिक्षिका अकेले डांस करती दिख रही है। बाद में कुछ और लोग उनके साथ शामिल हो जाते हैं। माना जा रहा है कि वे छात्राएं हैं। वहीं, दूसरी तरफ शिक्षिकाएं छात्रों को निर्देश देती दिख रही हैं। वे छात्रों से फर्श साफ करवा रही हैं, यह भी वीडियो में साफ दिख रहा है।
हालांकि, यह साफ नहीं है कि छात्रों से स्कूल की सफाई रोज करवाई जाती है या किसी खास कार्यक्रम के तहत ऐसा हुआ। लोगों ने शिक्षिका और छात्रों के डांस करने पर नहीं, बल्कि छात्रों से सफाई करवाने पर आपत्ति जताई है।
इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षिका क्लास के दौरान सोती हुई दिख रही थीं। उस वीडियो की भी काफी आलोचना हुई थी।