मेरठ में 750 करोड़ की नई टाउनशिप, जानिए किन गांवों की ज़मीन जाएगी
Meerut new township development: मेरठ में बिजली बंबा बाईपास के पास नई टाउनशिप बसाई जाएगी। 12 गांवों की 610 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी, जिसके लिए किसानों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

मेरठ में बसने जा रहा है नया शहर!
बिजली बंबा बाईपास के पास मेरठ में विकसित होगी नई टाउनशिप। आवास विकास परिषद भूमि अधिग्रहण की तैयारी में जुटा, किसानों को भेजे जा रहे नोटिस।
12 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित!
610 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण प्रस्तावित है। नरहाड़ा और जुर्रानपुर समेत 12 गांव इसकी जद में, किसानों की सर्किल रेट बढ़ाने की मांग तेज।
किसानों को मिला 30 दिन का समय
धारा 29 के तहत किसानों से 30 दिन में आपत्तियां मांगी गई हैं। जमीन अधिग्रहण को लेकर अब विरोध और सुझावों का दौर शुरू होने वाला है।
2 हजार खसरे अधिग्रहण की जद में
नई टाउनशिप के लिए जिन खेतों का अधिग्रहण होगा, उनमें करीब 2,000 खसरे शामिल हैं। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने का दावा प्रशासन का।
₹750 करोड़ की टाउनशिप परियोजना
इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए ₹750 करोड़ का बजट साफ हो गया है। मेरठ में यह टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास विकसित होगी योजना
मेरठ-हापुड़ मार्ग विकास योजना के तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और बिजली बंबा बाईपास के बीच टाउनशिप को बसाया जाएगा।
किसानों को मिलेगा हिस्सा भी और लाभ भी!
100 हेक्टेयर भूमि में से 50% पर मूलभूत सुविधाएं विकसित होंगी। शेष में आधा हिस्सा किसानों को और आधा आवास विकास को मिलेगा।
छोटे किसानों को मिलेगा सीधा मुआवजा
जो किसान भूमि नहीं देना चाहते, उन्हें मुआवजा देकर ज़मीन खरीदी जाएगी। अधिकांश किसान भूमि पूलिंग मॉडल पर तैयार हैं।