- Home
- States
- Uttar Pradesh
- दो शादियों के जाल में फंसा युवक, अपनी ही ‘मौत’ रच डाली, फिल्मी स्टाइल में हुआ खुलासा
दो शादियों के जाल में फंसा युवक, अपनी ही ‘मौत’ रच डाली, फिल्मी स्टाइल में हुआ खुलासा
उत्तराखंड के बागेश्वर–अल्मोड़ा में दो शादियों और दोहरी जिंदगी से बचने के लिए एक युवक ने अपनी ही मौत की साजिश रच दी। खाई में स्कूटी फेंककर 19 दिन तक चला सर्च ऑपरेशन, फिर दिल्ली में खुला चौंकाने वाला सच।

19 दिन तक खोजी गई ‘लाश’, दिल्ली में जिंदा मिला शख्स!
उत्तराखंड की पहाड़ियों में बीते 19 दिनों तक चली एक रहस्यमयी तलाश ने पुलिस, प्रशासन और परिजनों को उलझाकर रख दिया। गहरी खाई में मिली स्कूटी, लापता युवक और हर बीतते दिन के साथ बढ़ता सस्पेंस, लेकिन जब परतें खुलीं तो सामने आई एक ऐसी कहानी, जिसने रिश्तों, भरोसे और कानून तीनों को कठघरे में खड़ा कर दिया।दिल्ली निवासी 33 वर्षीय मनोज कुमार ने दो शादियों और दोहरी जिंदगी के दबाव से बचने के लिए अपनी ही मौत की साजिश रच दी। उसने उत्तराखंड के नैनीताल रोड पर अपनी स्कूटी को खाई में धकेल दिया और खुद को मृत दिखाकर गायब हो गया।
कैसे शुरू हुई रहस्यमयी गुमशुदगी
पुलिस के अनुसार, मनोज कुमार दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के समालका का रहने वाला है। फरवरी 2019 से वह अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में रह रहा था, जहां उसने अपने माता-पिता की पसंद से एक सरकारी स्कूल शिक्षिका से शादी की थी। लेकिन यह सच उसके परिवार से छिपा था कि वह इससे एक माह पहले ही दिल्ली में दूसरे धर्म की महिला से विवाह कर चुका था। दोनों पत्नियों से उसके एक-एक बेटा भी है।8 दिसंबर को मनोज ने अपनी दूसरी पत्नी से यह कहकर घर छोड़ा कि वह नैनीताल बैंक इंटरव्यू के लिए जा रहा है। उसी शाम उसने कैंची धाम के पास से फोन कर बताया कि वह लौट रहा है, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा।
खाई में मिली स्कूटी, 19 दिन चला सर्च ऑपरेशन
अगले दिन परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान नैनीताल रोड पर खैरना के पास पन्याली क्षेत्र में मनोज की स्कूटी एक गहरी खाई में मिली। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटना, जंगली जानवर के हमले और अपहरण जैसे सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू की। जंगलों, खाइयों और दुर्गम पहाड़ियों में 19 दिनों तक सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन मनोज का कोई सुराग नहीं मिला।
मोबाइल सिग्नल ने खोला राज
करीब तीन हफ्ते बाद अचानक मनोज का मोबाइल फोन दिल्ली के बिजवासन इलाके में सक्रिय हुआ। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने उसे ट्रेस किया और चौंकाने वाला सच सामने आया। मनोज ने खुद अपनी स्कूटी को खाई में गिराया था, फोन बंद कर दिल्ली चला गया और बार-बार ठिकाने बदलता रहा।
पहली पत्नी के पास लौटने की थी मंशा
पुलिस जांच में सामने आया कि मनोज अपनी पहली पत्नी के पास लौटना चाहता था। दो साल पहले उसकी दूसरी पत्नी को पहली शादी की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार विवाद होते रहे। इन्हीं तनावों से बचने के लिए उसने अपनी ‘मौत’ का नाटक रचा।
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि यह न तो दुर्घटना थी और न कोई अपराध, बल्कि पूरी तरह से योजनाबद्ध कृत्य था। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक संसाधनों का दुरुपयोग करने और अधिकारियों को गुमराह करने के मामले में मनोज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। शनिवार को उसे दिल्ली में उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
यह मामला न केवल कानून के लिए चुनौती बना, बल्कि यह भी दिखाता है कि निजी रिश्तों की उलझनें किस हद तक किसी व्यक्ति को गलत रास्ते पर ले जा सकती हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

