सार
IITian Baba Exposed: आईआईटीयन बाबा की गिरफ्तारी के बाद प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे नकली बाबाओं की सच्चाई उजागर कर रहे हैं। लोग इसे आईआईटीयन बाबा से जोड़कर देख रहे हैं।
Premanand Maharaj viral video: महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी IITian बाबा उर्फ अभय सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल के लाइव शो में हंगामा कर दिया था, जहां उन्होंने एक संत पर गर्म चाय फेंक दी थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। अब प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नकली बाबाओं की सच्चाई उजागर की है। लोग इस वीडियो को IITian बाबा से जोड़ रहे हैं और इसे उनकी असलियत सामने आने जैसा बता रहे हैं।
प्रेमानंद महाराज ने बताया नकली बाबाओं का सच?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने साफ कहा कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ दाढ़ी बढ़ाकर और साधु जैसी वेशभूषा धारण करके बाबा नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि असली संत वही होता है, जो धन, संपत्ति और भोग-विलास से दूर रहता है। उन्होंने आगे कहा कि कई लोग बाबा का वेश धारण कर केवल प्रसिद्धि और नशे के लिए यह सब करते हैं।
यह भी पढ़ें: संगम इतना गंदा था कि मॉरीशस के PM ने स्नान से इंकार किया! CM YOGI ने कर दिया खुलासा!
प्रेमानंद महाराज ने यह भी स्पष्ट किया कि सच्चे संत कभी महंगा प्रसाद नहीं बांटते और न ही लोगों से धन एकत्र करते हैं। अब इस बयान को सोशल मीडिया पर IITian बाबा से जोड़ा जा रहा है और कई लोग इसे उनकी असलियत खुलने जैसा मान रहे हैं।
IITian बाबा गिरफ्तार, नशे से जुड़े सबूत बरामद
IITian बाबा उर्फ अभय सिंह को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से गांजा और अन्य नशीली चीजें बरामद हुई हैं। हालांकि, फिलहाल उन्हें जमानत मिल चुकी है, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
इस वीडियो और IITian बाबा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।एक यूजर ने लिखा, "यह बातें सिर्फ IITian बाबा के लिए नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए हैं जो धर्म की आड़ में अपने स्वार्थ सिद्ध कर रहा है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "अगर यही पैमाना है, तो पर्ची वाले बाबा भी सवालों के घेरे में आते हैं।" IITian बाबा को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की थी प्लानिंग, फ़िल्मी स्टाइल में ATS ने किया 19 साल के युवक को गिरफ्तार!