सार

Mosquito Control Technology UP: उत्तर प्रदेश में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए महाकुंभ में इस्तेमाल हुईं अत्याधुनिक मशीनें अब पूरे राज्य में तैनात होंगी।

Dengue malaria prevention Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में अब डेंगू, मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों पर नियंत्रण के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ 2025 में इस्तेमाल की गई अत्याधुनिक मिस्ट ब्लोअर और मिनी फॉगिंग मशीनें अब पूरे प्रदेश में तैनात की जाएंगी। महाकुंभ में इन मशीनों के सफल प्रयोग से संतों और श्रद्धालुओं को राहत मिली थी, और अब इनका इस्तेमाल यूपी के नगर निगमों और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पूरे राज्य में किया जाएगा।

महाकुंभ में 107 अत्याधुनिक मिस्ट ब्लोअर मशीनें और 110 मिनी फॉगिंग मशीनें तैनात की गई थीं। अब यही मशीनें प्रदेश के नगर निगमों और स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएंगी। मच्छर-मक्खियों को खत्म करने के लिए इन मशीनों का छिड़काव बाढ़ प्रभावित इलाकों, कूड़ा स्थलों और संक्रमित क्षेत्रों में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Lucknow के क्रिकेट फैंस को झटका! Ekana Stadium में IPL मैच हो सकते हैं रद्द? नगर निगम का नोटिस!

मिनी फॉगिंग मशीन: 30 मिनट में पहुंचेगी मदद

महाकुंभ में तैनात मिनी फॉगिंग मशीनें इतनी प्रभावी थीं कि कॉल करने के 30 मिनट के भीतर प्रभावित इलाकों तक पहुंच सकती थीं। इसी तर्ज पर पूरे प्रदेश में मूविंग वेक्टर कंट्रोल यूनिट बनाई जाएगी, जो किसी भी क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया या अन्य बीमारियों के प्रसार को रोकने में तुरंत सक्रिय होगी।

प्रदेश के नगर निगमों को 107 ब्लोअर मिस्ट मशीनें सौंपी जाएंगी, जो कूड़े और गंदगी पर छिड़काव करेंगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को 110 मिनी फॉगिंग मशीनें दी जाएंगी, जिनका उपयोग डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए किया जाएगा।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी होगी मददगार

बाढ़ के बाद अक्सर मच्छरों और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इन नई तकनीकों की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेजी से फॉगिंग और छिड़काव किया जा सकेगा। इससे संक्रमण और वेक्टर जनित बीमारियों को रोका जा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश को मच्छर-मक्खियों से मुक्त बनाने के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। इससे न सिर्फ बीमारियों का खतरा कम होगा, बल्कि यूपी के नागरिकों को एक सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Seema Haider ने पहली बार देखा गोद भराई का जश्न, बोलीं- ‘इतनी खुशियां कभी नहीं देखी’