सार

Ekana Stadium house tax dispute: इकाना स्टेडियम पर 28.42 करोड़ का हाउस टैक्स बकाया, नगर निगम ने भेजा नोटिस। समय पर भुगतान न होने पर स्टेडियम सील होने और IPL मैचों पर संकट के बादल।

IPL 2024 Lucknow matches: आईपीएल 2024 के लखनऊ में होने वाले मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लखनऊ नगर निगम ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को 28.42 करोड़ रुपये के बकाया हाउस टैक्स को लेकर नोटिस जारी किया है। यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो स्टेडियम पर सीलिंग की कार्रवाई भी हो सकती है, जिससे आगामी मैचों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेडियम प्रशासन ने इस दावे को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की योजना बनाई है।

इकाना स्टेडियम को हाउस टैक्स भरने का नोटिस

नगर निगम के अनुसार, स्टेडियम प्रशासन पर 28.42 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया है और इस संबंध में कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके, अब तक भुगतान नहीं हुआ है। हाउस टैक्स की वसूली के लिए नगर निगम ने खेल मंत्रालय और बीसीसीआई से भी मदद की अपील की है। यदि समय पर टैक्स नहीं चुकाया गया तो नगर निगम स्टेडियम को सील भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Seema Haider ने पहली बार देखा गोद भराई का जश्न, बोलीं- ‘इतनी खुशियां कभी नहीं देखी’

स्टेडियम प्रशासन का कहना है कि 1 दिसंबर 2020 से निर्धारित 5.45 करोड़ रुपये और शेष 22.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना बाकी है। नगर निगम के नियमों के तहत केवल सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के खेल मैदानों को टैक्स में छूट दी जाती है, लेकिन इकाना स्टेडियम इस श्रेणी में नहीं आता, इसलिए उसे छूट नहीं मिलेगी।

लखनऊ में कब-कब होंगे IPL मैच?

अगर हाउस टैक्स विवाद सुलझ जाता है, तो लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल 2024 में अपने सात घरेलू मुकाबले इकाना स्टेडियम में खेलेगी। इन मैचों की तारीखें इस प्रकार हैं:

  • 1 अप्रैल
  • 4 अप्रैल
  • 12 अप्रैल
  • 14 अप्रैल
  • 22 अप्रैल
  • 9 मई
  • 18 मई

क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही यह विवाद सुलझेगा और वे एक बार फिर से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलते हुए देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें: तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, वीडियो बना बोली-"अब मोदी सरकार चल रही है!"