Lucknow Monsoon Update : लखनऊ में रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम ने परेशानी बढ़ा दी। बारिश के दौरान एक दुखद हादसे में करंट लगने से चार गायों की मौत हो गई।

Lucknow weather: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को हुई रुक-रुक कर बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जलभराव की समस्या ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी। मौसम सुहाना जरूर हुआ, लेकिन बंथरा, कानपुर रोड और इंदिरा नगर जैसे क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम और जलभराव ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया।

दुकानों में घुसा पानी, सड़कों पर लगा लंबा जाम

रविवार को बंथरा क्षेत्र की दुकानों में पानी घुस गया। गलियों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई। कानपुर रोड पर लगभग एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों जूझना पड़ा।

करंट से गई 4 गायों की जान

बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा भी हुआ। शंकरपुरवा प्रथम, केशव विहार में जलभराव के कारण एक बिजली के खंभे में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आकर चार गायों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2025: इन शहरों में नहीं चलेंगी बस-ट्रक, रूट डायवर्जन देखिए पूरा लिस्ट

चिनहट से सरोजनी नगर तक मूसलधार बारिश

लखनऊ के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई जिनमें एल्डिको तिराहा, चिनहट, इंदिरा नगर, गोमती नगर और सरोजनी नगर प्रमुख हैं। बारिश ने वातावरण को ठंडा और सुहावना बना दिया, लेकिन जल निकासी की समस्या ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वी हवाओं के प्रभाव और बादलों की मौजूदगी ने गर्मी से राहत दी, लेकिन ट्रैफिक की रफ्तार को धीमा कर दिया।

रविवार रात और सोमवार को भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार रात को गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। हवा की गति 10 से 15 किमी प्रति घंटा रह सकती है, जो बारिश के दौरान बढ़ सकती है। सोमवार 30 जून के लिए मौसम विभाग ने तराई और मध्यवर्ती इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। लखनऊ में दिन का तापमान 32 डिग्री और रात का 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

1 जुलाई से दक्षिणी जिलों में भी मूसलधार बारिश के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि 1 जुलाई से मौसमी द्रोणी रेखा दक्षिण की ओर खिसक सकती है, जिससे दक्षिणी जिलों में भी तेज बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। अगले 24 घंटों में पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: PM Svanidhi Loan: अब बिना गारंटी मिलेंगे ₹80,000, सिर्फ आधार कार्ड से करें आवेदन