सार

Pahalgam terrorist attack: पहलगाम हमले पर सरकार की आलोचना करने पर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज। उनका वीडियो पाकिस्तान में भी वायरल, विवादों से पुराना नाता।

Neha Singh Rathore controversy: लोकप्रिय गायिका और सोशल मीडिया स्टार नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार की आलोचना करना नेहा को महंगा पड़ गया है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और नेहा के बयान पर सियासी हलकों में भी हलचल तेज हो गई है।

राष्‍ट्रीय कवि की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

राष्‍ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 11 धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि नेहा ने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार की विफलता बताया और सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की।

सरकार पर तीखा हमला बोला नेहा ने

नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने तल्ख अंदाज में सरकार पर हमला बोला था। वीडियो में नेहा ने कहा कि, “एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमले नहीं रोक पा रहे। अंधभक्त कहते हैं इस पर राजनीति न करो, तो फिर किस पर सवाल करूं?” उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की अनदेखी का भी जिक्र किया और सवाल उठाए कि जब देश में धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है और आतंकी हमलों में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं, तब चुप रहना सही नहीं है।

पाकिस्तान में वायरल हुआ वीडियो

नेहा सिंह राठौर का यह वीडियो न सिर्फ भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के एक एक्स (X) हैंडल 'पीटीआई प्रोमोशन' ने नेहा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "इस भारतीय लड़की ने बेलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और मकसद का पर्दाफाश किया है।" इस वायरल वीडियो के बाद नेहा फिर से अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गई हैं।

विवादों से पुराना नाता

नेहा सिंह राठौर पहले भी अपने बेबाक बयानों और गीतों के चलते कई बार विवादों में रही हैं। इस बार मामला गंभीर होता दिख रहा है क्योंकि एफआईआर में कई धाराएं लगाई गई हैं। अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और नेहा की प्रतिक्रिया क्या आती है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर लखनऊ में पोस्टर पॉलिटिक्स, कांग्रेस भी कूदी