17 दिसंबर को लखनऊ समेत यूपी में मौसम साफ व शुष्क रहेगा। तापमान 9–25 डिग्री के बीच रहेगा, सुबह ग्रामीण इलाकों में कुहासा दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर के बाद हवा बदलने से दिन-रात दोनों में ठंड और बढ़ेगी।
Lucknow Weather Today 17th Dec: दिसंबर महीने की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का सिलसिला शुरू हो गया है। सूरज ढलने के बाद तो ठंड का सितम और बढ़ रहा है, जो सुबह धूप निकलने तक बना रहता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर शहरों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। तापमान 9 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में कुहासा देखने को मिलेगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा। यूपी में प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, इटावा, बाराबंकी,सहारनपुर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा।
20 दिसंबर के बाद यूपी में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, 20 दिसंबर के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान हवा की दिशा बदलेगी और पुरवाई हवाएं चलेंगी। इसके चलते न सिर्फ रात बल्कि दिन के तापमान में भी गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ेगी। 17 से 20 दिसंबर तक यूपी समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्य कोहरे की चादर में ढंके रह सकते हैं।


