सार

Lucknow scooter incident viral: लखनऊ में एक युवती द्वारा स्कूटी पर युवक को चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल। पुलिस जांच में जुटी, लोगों ने उठाए सवाल।

Lucknow Viral Chappal Girl: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूरे शहर की सोशल मीडिया पर किरकिरी कर दी है। खुर्रम नगर इलाके में एक युवती ने अपने साथी युवक को स्कूटी पर चलते हुए चप्पलों से जमकर पीटा। ये कोई मज़ाक नहीं बल्कि सिर्फ 20 सेकेंड में 14 बार चप्पल मारने का मामला है। हैरानी की बात यह रही कि युवक ने बिना विरोध किए हर वार को चुपचाप सहा।

वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

इस वायरल वीडियो में लड़की पीछे बैठी है और युवक स्कूटी चला रहा है। लड़की लगातार उसे चप्पलों से पीट रही है, और युवक बिना रुके स्कूटी चलाता जा रहा है। वीडियो में पास से गुजर रही एक कार और सड़क पर चल रहे अन्य लोग भी नज़र आते हैं, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

जानकारी के मुताबिक यह मामला 19 मई का है और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस घटना को देखकर लखनऊ की 'तहज़ीब' और सार्वजनिक शिष्टाचार पर सवाल उठा रहे हैं।

View post on Instagram
 

 

पुलिस ने लिया वीडियो का संज्ञान

वायरल वीडियो के सामने आते ही इंदिरा नगर थाने की पुलिस हरकत में आ गई है। एसएचओ ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। साथ ही स्कूटी का नंबर भी वीडियो में स्पष्ट नहीं है, जिससे युवती और युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

वीडियो देखकर एक बात साफ है कि युवक ने किसी भी तरह का प्रतिरोध नहीं किया। युवती के हर वार को उसने शांत भाव से झेला। कुछ लोग इसे आपसी विवाद मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीनता है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती ने युवक को क्यों मारा। क्या यह कोई निजी विवाद था या मज़ाक, इसका जवाब शायद सिर्फ वीडियो में मौजूद दोनों लोग ही दे सकते हैं।

'तहज़ीब के शहर' की छवि को लगा धक्का

लखनऊ हमेशा से अपने नफ़ासत और तहज़ीब के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन इस तरह की घटनाएं उस छवि को धुंधला कर रही हैं। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने सवाल उठाए हैं कि आखिर सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की हरकतें क्यों बढ़ रही हैं?

इस वीडियो के वायरल होते ही Twitter, Instagram और Facebook पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे 'डॉमेस्टिक वायलेंस का उल्टा रूप' कहा है तो कुछ ने युवती की हरकत को हास्यास्पद बताया है।

स्कूटी का नंबर नहीं आ पाया सामने

पुलिस जांच में फिलहाल सबसे बड़ी अड़चन स्कूटी के नंबर का साफ न दिखना है। वीडियो में नंबर प्लेट पूरी तरह नजर नहीं आ रही, जिससे जांच धीमी हो गई है। पुलिस का कहना है कि यदि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत मिलती है, तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वीडियो के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रामपुर के युवाओं को बना डाला आतंकवादी, मुरादाबाद से गिरफ्तार हुआ खतरनाक मास्टरमाइंड