सार

BrahMos manufacturing plant: लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण प्लांट तैयार, रोजगार के नए अवसरों के साथ यूपी बनेगा रक्षा उत्पादन का केंद्र।

BrahMos missile production Lucknow: अब देश के दुश्मनों को सबक सिखाने में लखनऊ भी पीछे नहीं रहेगा। राजधानी में बना ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण प्लांट पूरी तरह तैयार हो गया है। इस हाईटेक प्लांट का उद्घाटन 11 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यह न सिर्फ देश की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान भी दिलाएगा।

अब लखनऊ भी बनाएगा ब्रह्मोस मिसाइलें

सरोजनीनगर में बने इस अत्याधुनिक प्लांट में अब दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में शामिल ब्रह्मोस का निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट से लखनऊ न सिर्फ सामरिक दृष्टि से मजबूत होगा, बल्कि हज़ारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

ब्रह्मोस क्या है?

ब्रह्मोस एक रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे जमीन, पानी और हवा से छोड़ा जा सकता है। यह रूस की पी-800 ओंकिस क्रूज मिसाइल पर आधारित है और इसकी रफ्तार और सटीकता इसे दुश्मनों के लिए खतरनाक हथियार बनाती है।

क्या-क्या बनेगा इस प्लांट में?

इस यूनिट में सिर्फ ब्रह्मोस ही नहीं, बल्कि कई आधुनिक रक्षा उपकरण भी बनाए जाएंगे—

  • ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम
  • इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और UAV
  • इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सिस्टम
  • स्मॉल आर्म्स
  • फायर सेफ्टी उपकरण
  • डिफेंस क्लोदिंग

10,000 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट को 2021 में मंज़ूरी दी थी और 80 हेक्टेयर ज़मीन मुफ्त में दी थी। साढ़े तीन वर्षों में यह प्लांट उत्पादन के लिए तैयार हो चुका है। आने वाले 5-6 वर्षों में इस प्रोजेक्ट से करीब ₹10,000 करोड़ का निवेश और 10,000 से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना है। ब्रह्मोस प्लांट के आसपास कई एंसिलरी यूनिट्स और टेस्टिंग फैसिलिटी विकसित की जाएंगी। इससे स्थानीय उद्योगों को रक्षा क्षेत्र में भागीदारी का मौका मिलेगा और यूपी से रक्षा उत्पादों के निर्यात को भी नई उड़ान मिलेगी।

यह भी पढ़ें: UP की इस सिटी में मेट्रो का रूट तय! हर घंटे 19 हजार यात्री!