सार
Greater Bareilly metro route: बरेली में मेट्रो चलाने की तैयारी ज़ोरों पर है। ग्रेटर बरेली और नाथधाम को जोड़ने वाली मेट्रो 2031 तक चलने की उम्मीद है। इससे शहर की तस्वीर बदल जाएगी और रियल एस्टेट में भी उछाल आएगा।
Bareilly metro project details: अब मेट्रो सिर्फ लखनऊ, नोएडा या कानपुर की पहचान नहीं रहेगी। उत्तर प्रदेश के एक और प्रमुख शहर बरेली में भी मेट्रो दौड़ाने की दिशा में बड़ी पहल हो चुकी है। ग्रेटर बरेली और नाथधाम टाउनशिप को जोड़ने वाली मेट्रो परियोजना को सरकार की हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है और अब इसे ज़मीन पर उतारने की तैयारी तेज हो गई है।
शासन की मंजूरी के बाद अब जमीन पर काम शुरू
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) की टीम के बीच जल्द ही बैठक प्रस्तावित है, जिसमें मेट्रो डिपो की जमीन, रूट मैप और मोबिलिटी प्लान पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी और काम शुरू हो जाएगा।
ग्रेटर बरेली से नाथधाम के बीच प्रस्तावित रूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण में मेट्रो ग्रेटर बरेली और नाथधाम टाउनशिप के बीच चलाई जाएगी। बीडीए को डीपीआर का पहला चरण पहले ही सौंपा जा चुका है। परियोजना पूरी होने के बाद बरेली के दो प्रमुख क्षेत्रों को एक तेज, सुरक्षित और आधुनिक ट्रांसपोर्ट सुविधा से जोड़ा जा सकेगा।
2031 तक मेट्रो दौड़ने की उम्मीद
योजना के अनुसार, अगर सबकुछ समय पर होता है तो 2031 तक बरेली मेट्रो के पहले रूट पर ट्रेन दौड़ सकती है। दो कोच वाली यह मेट्रो हर घंटे लगभग 19 हजार यात्रियों को सफर कराने में सक्षम होगी।
शहर को मिलेगी नई पहचान, रियल एस्टेट में भी उछाल
बरेली में मेट्रो प्रोजेक्ट से ऑफिस जाने वालों, छात्रों और दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा स्टेशन के आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतों में भी तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट की हुंकार! युद्ध जैसी तैयारी!