सार

Lucknow plot booking: लखनऊ के मोहान रोड पर LDA की नई 'अनंत नगर टाउनशिप' में प्लॉट और फ्लैट बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू। हाईटेक सुविधाओं से लैस इस टाउनशिप में स्कूल, हरित क्षेत्र, और अन्य ज़रूरी सुविधाएं भी होंगी।

LDA new housing project: अगर आप लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो अब ये सपना साकार हो सकता है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) आपके लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। मोहान रोड पर बसाई जा रही है हाईटेक फैस‍िलिटी से युक्त “अनंत नगर टाउनशिप”, जहां प्लॉट और फ्लैट की बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मोहान रोड पर बस रहा है नया लखनऊ

लखनऊ के मोहान रोड स्थित कलिया खेड़ा और प्यारेपुर गांव की जमीन पर अनंत नगर टाउनशिप का काम ज़ोरों पर है। यहां न सिर्फ फ्लैट और प्लॉट मिलेंगे, बल्कि ये जगह भविष्य की जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह हाईटेक फैसिलिटीज से लैस होगी। 6 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और समतलीकरण, सीवर लाइन, सड़क निर्माण जैसे बुनियादी काम भी तेजी से हो रहे हैं। खास बात यह है कि यहां बिजली की सप्लाई पूरी तरह अंडरग्राउंड होगी।

100 एकड़ में एजुकेशन सिटी, 130 एकड़ में हरित क्षेत्र

  1. अनंत नगर केवल एक रिहायशी योजना नहीं है, बल्कि यह एक संपूर्ण मिनी-सिटी के रूप में विकसित की जा रही है।
  2. 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी का निर्माण होगा, जहां 10,000 से ज्यादा छात्र एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे।
  3. 130 एकड़ में ग्रीन ज़ोन (हरित क्षेत्र) होगा ताकि पर्यावरण संतुलन भी बना रहे।
  4. इसके अलावा यहां पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, पेट्रोल पंप, हेल्थ सेंटर, पब्लिक टॉयलेट और स्पोर्ट्स पार्क भी विकसित किए जाएंगे।

अनंत नगर टाउनशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो LDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 3 मई 2025
  • बुकिंग के लिए संपत्ति की कुल कीमत का 5% शुल्क एडवांस में जमा करना होगा
  • इस योजना में कुल 2485 भूखंड, EWS के लिए 2442 फ्लैट और LIG के लिए 2282 फ्लैट उपलब्ध होंगे।
  • अब तक 500 से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।

अनंत नगर टाउनशिप योजना न सिर्फ लखनऊ के लोगों के लिए घर खरीदने का एक शानदार अवसर है, बल्कि यह एक स्मार्ट, सुरक्षित और सस्टेनेबल जीवनशैली की ओर कदम भी है। यदि आप भी शहर से थोड़ी दूरी पर सुकून और सुविधाओं से भरपूर जीवन की तलाश में हैं, तो यह मौका हाथ से ना जाने दें।

यह भी पढ़ें: अब भूल जाइए ऑटो और जाम! कानपुर मेट्रो का दूसरा फेज शुरू – जानिए पूरी डिटेल