सार
Kanpur Nagar Nigam tax: कानपुर नगर निगम ने घरों पर क्यूआर कोड लगाकर टैक्स भुगतान और कूड़ा उठान को आसान बना दिया है। अब घर बैठे मोबाइल से ही टैक्स भर सकेंगे और सफाई व्यवस्था की निगरानी भी बेहतर होगी।
Kanpur house tax online payment: कानपुर के लाखों नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब आपको हाउस टैक्स, वाटर टैक्स या सीवर टैक्स के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कानपुर नगर निगम ने एक स्मार्ट तकनीक शुरू की है जिसके तहत पांच लाख से अधिक घरों के बाहर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इस क्यूआर कोड को स्कैन करके आप अपने मोबाइल फोन से ही अपने टैक्स का बिल देख सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
110 वार्डों में लागू होगा यह स्मार्ट टैक्स भुगतान सिस्टम
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि नगर निगम ने निजी बैंकों के साथ करार करके यह सुविधा शुरू की है। सभी वार्डों के घरों के बाहर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिससे टैक्स भुगतान अब बेहद आसान हो जाएगा। यह नई व्यवस्था लोगों के समय और मेहनत दोनों की बचत करेगी क्योंकि अब लंबी लाइनों में खड़े होने या दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
कूड़ा उठाने की व्यवस्था में भी लाई जाएगी पारदर्शिता
सिर्फ टैक्स भुगतान ही नहीं, बल्कि कूड़ा उठाने की प्रक्रिया में भी नगर निगम ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए क्यूआर कोड लगाने का निर्णय लिया है। कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के ड्राइवर हर मोहल्ले या घर के बाहर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे। यह जानकारी सीधे नगर निगम के कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी जिससे सफाई व्यवस्था की निगरानी बेहतर होगी और शिकायतों में कमी आएगी।
कैसे उठाए लाभ?
नागरिकों को बस अपने घर के बाहर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। स्कैन करते ही उनका टैक्स बिल मोबाइल पर आ जाएगा और वहीं से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। यह पहल शहरवासियों के लिए बड़े उपकार की तरह है जो टैक्स भुगतान को पारदर्शी, तेज़ और सुविधाजनक बनाएगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के मदरसे में मौलवी की दरिंदगी: 14 साल के छात्र से दुष्कर्म, परिजनों को बनाया बंधक