सार

Kanpur Crime : कानपुर में छात्रा की हत्या! प्रेमी गिरफ्तार। Instagram पर प्यार, फिर झगड़ा और कत्ल! जानिए पूरी कहानी।

Kanpur student murder case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या के बाद फरार प्रेमी को पुलिस ने फत्तेपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान फतेहपुर जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी शिवम उर्फ रॉक्सी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, बना मौत की वजह

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी छात्रा से मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। पहले चैटिंग, फिर फोन पर बात और बाद में दोनों मिलने लगे। दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की कसमें खाईं, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका।

मंगलवार को छात्रा ने शिवम को मिलने बुलाया और दोनों उसके किराए के कमरे पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही छात्रा ने उसका मोबाइल चेक करना शुरू कर दिया। फोन में अन्य लड़कियों के साथ तस्वीरें और वीडियो देखकर वह नाराज हो गई और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में आकर शिवम ने सर्जिकल ब्लेड से उसका गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: TV स्क्रीन पर Virat Kohli का विकेट गिरा, अगले ही पल लड़की की सांसें थम गईं,मौत!

हत्या के बाद भागा, फिर रिश्तेदारों के पास छिपा

हत्या के बाद आरोपी शिवम ने छात्रा की सहेली को कॉल किया और फिर फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद वह फतेहपुर स्थित अपने रिश्तेदारों के घर चला गया था। मंगलवार को जब वह कानपुर लौटा, तो पुलिस ने उसे फत्तेपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद शिवम ने छात्रा के गले की चेन, सोने की अंगूठी और कान के बाले लूट लिए और फिर फरार हो गया। पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर लूट की धाराएं भी जोड़ने की तैयारी कर ली है।

90 फीसदी से ज्यादा कट गई थी गर्दन

मंगलवार को तीन डॉक्टरों की टीम ने छात्रा का पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट में सामने आया कि सर्जिकल ब्लेड की तेज धार से छात्रा की गर्दन 90 फीसदी से ज्यादा कट गई थी। अत्यधिक खून बहने और सांस नली कट जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस घर में यह हत्याकांड हुआ, उसकी मकान मालकिन घटना के बाद परिवार समेत फरार हो गई। मकान मालिक के बेटे ने भी आरोप लगाया कि शिवम अक्सर अपने कमरे में लड़कियां लाता था। पुलिस अब मकान मालकिन के भी बयान दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें : UP News : प्रेमी से मिलने पहुंची छात्रा की हत्या, सहेली को कॉल कर बताया – “मैंने मार दिया”