सार
UP News: मेरठ में एक महिला पति के अत्याचारों से तंग आकर प्रेमी संग भाग गई। उसने नाम बदलकर नया जीवन शुरू किया। पुलिस ने उसकी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने दिया।
Meerut Love Affair: मेरठ के मवाना नगर में एक महिला ने पति के जुल्म से तंग आकर नया नाम और नया जीवनसाथी चुन लिया। तीन बच्चों की मां, जिसने अब खुद को ‘मोनी’ नाम दे दिया है, रविवार को प्रेमी संजय के साथ फरार हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन यहां भी उसने मायके और ससुराल वालों को झटका देते हुए प्रेमी संग जाने की जिद पकड़ ली।
11 साल की शादी, 3 बच्चे… लेकिन ‘खुशहाल’ नहीं थी जिंदगी!
मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव की इस महिला की शादी 11 साल पहले मवाना के पक्का तालाब इलाके में हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही जिंदगी नरक बन गई। महिला के मुताबिक, उसका पति नशेड़ी था और आए दिन मारपीट करता था।
महिला का कहना है कि उसने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हर बार उसे समझाकर घर भेज दिया गया। लेकिन इस बार जब रविवार को फिर से पिटाई हुई, तो उसने सीधा अपने प्रेमी संजय का हाथ थाम लिया और नया सफर शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था बड़ा खेल, 4 महिलाओं के साथ थे कई पुरुष! छापे में उड़ गए होश!
थाने में हाई-वोल्टेज ड्रामा, लेकिन महिला रही अडिग!
सोमवार को जब मायके और ससुराल वाले थाने पहुंचे, तो महिला भी वहां आ गई। परिवार वालों ने रो-गाकर उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने साफ कह दिया –"अब मैं संजय के साथ ही रहूंगी, क्योंकि वही मेरा असली सहारा है।" थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने महिला की मर्जी जानने के बाद उसे प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी।
‘मोनी’ और संजय की लव स्टोरी – दूध से शुरू हुई मोहब्बत!
संजय, जो सैदीपुर गांव का रहने वाला है, महिला के घर दूध देने जाया करता था। दूध के बहाने दोनों के बीच दोस्ती हुई, और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब डेढ़ साल से दोनों का रिश्ता चल रहा था, और अब महिला ने अपनी पूरी जिंदगी उसी के नाम करने का फैसला कर लिया। प्रेमी के साथ घर छोड़ने के बाद महिला ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम बदला और मंदिर में संजय के साथ शादी कर ली। हालांकि, उसकी तीनों बेटियां अपने पहले पति के पास ही रहेंगी।
यह भी पढ़ें: UP News: मुस्लिमों के लिए अलग Medical College ? बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान से मचा हंगामा!