Kanpur Viral Torture Case: पेशाब पिलाया, चप्पल चटवाया, नाबालिग लड़के पर दरिंदगी की हदें पार। रहम की भीख मांगता रहा मासूम, दरिंदे बनाते रहे वीडियो। पुलिस जुटी गिरफ्तारी में। जानें पूरी घटना...
Kanpur minor torture Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गुजैनी थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने एक नाबालिग लड़के के साथ ऐसी बर्बरता की जो किसी को भी अंदर तक झकझोर दे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है।
नाबालिग को चुपके से बुलाया, सुनसान पार्क में रची गई साजिश
पीड़ित नाबालिग ने बताया कि घटना 25 जून की है। उस दिन वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तभी दीपक पाल नाम का युवक आया और बताया कि वह घर से निकाला गया है और रामगोपाल चौराहे पर बैठा है। लड़के को दीपक से हमदर्दी हुई और वह उससे मिलने गया। वहां दीपक के साथ शांतनु और डीके भी मौजूद थे।
कार में ले जाकर घर ले गए, फिर शुरू हुई दरिंदगी
तीनों युवकों ने उसे सुनसान पार्क में बुलाया और फिर एक कार में बिठाकर एक घर ले गए। वहां जो हुआ, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था। पहले नाबालिग की बुरी तरह से पिटाई की गई। फिर दीपक ने जबरन उसे पेशाब पिलाया। शांतनु ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और डीके ने अपनी चप्पल पर थूककर उसे चटाया।
नाबालिग बोला- ‘रहम करो’, लेकिन दरिंदे हंसते रहे
वीडियो में देखा गया कि पीड़ित रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन आरोपियों ने उस पर दया नहीं की। अमानवीय हरकतें करते रहे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह सब बताते हुए नाबालिग रो पड़ा।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपियों की तलाश जारी
डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और लगातार छापेमारी जारी है।
जनता में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की पुलिस से मांग
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है। पीड़ित के परिजनों ने भी मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।