सार
CMS Lucknow ISC results: देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था, वह आज समाप्त हो गई है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष का परिणाम खास रहा, क्योंकि लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) के दो छात्रों समर्थ द्विवेदी और आशीष शुक्ला ने ISC परीक्षा में 99.75% अंक प्राप्त कर पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
ऑल इंडिया रैंक 1 पर CMS लखनऊ के दो छात्र
दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्वयं के निरंतर अभ्यास को दिया। समर्थ द्विवेदी ने कहा कि उनका सपना IAS अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का है, जबकि आशीष शुक्ला ने बताया कि वे कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
ISC में छात्राएं रहीं आगे, 99.45% छात्राओं ने हासिल की सफलता
CISCE की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष ISC (12वीं) परीक्षा में कुल 99,551 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जिनमें से 98,578 सफल हुए हैं। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.02 रहा। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। ISC में जहां छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.45 रहा, वहीं छात्रों का परिणाम 98.64 प्रतिशत रहा।
ICSE (10वीं) परीक्षा में भी छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। इस साल कुल 99.37 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं, जबकि छात्रों का पासिंग प्रतिशत 98.84 प्रतिशत दर्ज किया गया।
कब हुई थीं परीक्षाएं और कहां देखें परिणाम
इस वर्ष ISC की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 के बीच और ICSE की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। परिणाम CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org और DigiLocker पर उपलब्ध हैं, जहां से परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CMS छात्रों की ऐतिहासिक सफलता से उत्तर प्रदेश गौरवान्वित
CMS लखनऊ के इन छात्रों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश की धरती प्रतिभाओं से समृद्ध है। यह सफलता न केवल उनके परिजनों और शिक्षकों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि प्रदेश के लिए भी गौरवपूर्ण क्षण है।
यह भी पढ़ें: CISCE Toppers List 2025: ICSE 10वीं और ISC 12वीं बोर्ड टॉपर्स नाम और मार्क्स, लेटेस्ट अपडेट