उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शादी के बाद दुल्हन के साथ हैरान करने वाली घटना सामने आई। सुहागरात में पति नहीं आया, सुबह जेठानी के कमरे से निकलता दिखा। विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाला, पुलिस ने केस दर्ज किया।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद विदा होकर ससुराल पहुंची दुल्हन पूरी रात अपने पति का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा उसके कमरे में आया ही नहीं। सुबह जब दुल्हन कमरे से बाहर निकली तो उसने जो देखा, वह किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उसका पति आंख मलते हुए अपनी ही जेठानी के कमरे से बाहर निकल रहा था।
यह घटना गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पीड़िता के मुताबिक, उस दिन वह सदमे में थी और चुप रही, लेकिन इसके बाद हर रात यही सिलसिला दोहराया जाने लगा। वह अपने कमरे में पति का इंतजार करती रहती और सुबह पता चलता कि उसका पति पूरी रात जेठानी के साथ ही गुजार चुका है।
विरोध करने पर की गई मारपीट, घर से निकाला
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इस हरकत का विरोध किया तो पति और जेठानी दोनों ने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं, उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया गया। लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से टूट चुकी पीड़िता ने मामले को परिवार के स्तर पर सुलझाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह थाने पहुंची।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की STEM नीति का दिखा असर, संभल के सरकारी स्कूलों के छात्रों ने IIT Bombay में रचा इतिहास
थाने पहुंची पीड़िता, दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़िता ने बेलीपार थाने में लिखित तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति और उसकी जेठानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अवैध संबंध, दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को क्या बताया
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका निकाह 13 जुलाई 2025 को बांसगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुआ था। उसका पति अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। निकाह के अगले दिन ही वह विदा होकर अहमदाबाद चली गई थी, जहां दावत-ए-वलीमा हुआ। इसके बाद जब वह ससुराल पहुंची तो सुहागरात की रात वह पूरी रात पति का इंतजार करती रही, लेकिन वह कमरे में नहीं आया। सुबह उसने पति को जेठानी के कमरे से निकलते देखा।
पुलिस जांच में जुटी
बेलीपार थाना प्रभारी विशाल कुमार सिंह के अनुसार, पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 10वीं की छात्रा पर AI चीटिंग का आरोप, बदले में सजा-ए-मौत, परिवार ने मढ़ा संगीन आरोप
