गाजीपुर में गुरु-शिष्य परंपरा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कोचिंग टीचर्स पर छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप है। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजीपुर। शिक्षा के नाम पर भरोसे की जिस डोर को समाज सबसे मजबूत मानता है, उसी को तोड़ने वाला सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सामने आया है। यहां कोचिंग में पढ़ाने वाले दो शिक्षकों पर एक छात्रा को पार्टी के बहाने बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाने, उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो बनाने और फिर उसे ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्रा के इनकार करने पर कथित तौर पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।
पार्टी का बहाना, फिर रची गई साजिश
मामला कासिमाबाद थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार, वह गांव के पास स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है और उसी के नजदीक एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती है। आरोप है कि कोचिंग में पढ़ाने वाले दो शिक्षकों ने कुछ दिन पहले उसका मोबाइल नंबर मांगा था। छात्रा के मना करने पर दोनों ने पार्टी के बहाने उसे बुलाया और वहां उसे नशीला पदार्थ पिला दिया।\
यह भी पढ़ें: बिना पढ़ाई डिग्री चाहिए? लखनऊ का फर्जी डिग्री रैकेट ऐसे करता था खेल, PhD होल्डर निकला मास्टरमाइंड
बेहोशी की हालत में बनाई तस्वीरें और वीडियो
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि नशे की हालत में वह बेसुध हो गई। इसी दौरान आरोपियों ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लीं। बाद में इन्हीं फोटो और वीडियो के जरिए उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाया जाने लगा।
इनकार पर सोशल मीडिया में वायरल, शिकायत करने पर दी धमकियां
छात्रा का कहना है कि जब उसने साफ तौर पर आरोपियों की मांग मानने से इनकार किया, तो उन्होंने उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। इससे वह मानसिक रूप से टूट गई और डर के साये में जीने लगी।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने उसे घटना की जानकारी किसी को न देने की चेतावनी दी थी। धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर देंगे, जिससे उसकी शादी तक नहीं हो पाएगी। यही नहीं, छात्रा और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सीएम योगी तक पहुंची शिकायत, दर्ज हुआ केस
घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद मां ने पहले स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर कासिमाबाद थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षकों अनीश और आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: अब लखनऊ से वाराणसी झटपट पहुंचाएगी बुलेट ट्रेन, अयोध्या भी कुछ मिनटों का सफर!
