उत्तर भारत में शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने यूपी में बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 22–23 दिसंबर को लखनऊ समेत कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा। लखनऊ में तापमान 21/10 डिग्री रह सकता है, विजिबिलिटी 100 मीटर से कम और AQI बेहद खराब रहेगा।

Lucknow Weather Updates Today 22 December: उत्तर भारत इन दिनों जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 22 और 23 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

यूपी के कई शहरों में घने कोहरे का अलर्ट

22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अलीगढ़, कानपुर, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और बाराबंकी में घन कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तर भारत में दिल्ली समेत सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, फतेहाबाद, अमृतसर, कपूरथला और चंडीगढ़ में भी घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है।

लखनऊ में कितना रहेगा तापमान?

सोमवार 22 दिसंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 10 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। इस दौरान शहर में 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी, जो रात में ठंडी होती जाएगी। दिन में आसमान में छिटपुट बादल छाए रहेंगे। रविवार 21 दिसंबर को लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 427 पहुंच गया, जो बेहद गंभीर स्तर है।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

22 दिसंबर को यूपी में मौसम अचानक बिगड़ने और शीतलहर के चलते ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, कानपुर और अयोध्या में घना कोहरा छाया रहेगा। कोहरे और धुंध की वजह से विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर से भी कम रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है कि वे बेहद सावधानी और धीमी गति से ड्राइव करें।