सार
EWS housing gorakhpur: गोरखपुर में चिड़ियाघर के पास बन रहे पाम पैराडाइस हाउसिंग योजना के तहत जून में सस्ते घर मिलेंगे। EWS और LIG वर्ग के लिए 80-80 मकान ₹6 लाख से ₹10 लाख की कीमत में उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन आवेदन और ई-लॉटरी से होगा आवंटन।
affordable housing gorakhpur: गोरखपुर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जो लोग वर्षों से सस्ते घर की आस लगाए बैठे थे, उनके लिए अब सपना पूरा होने जा रहा है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) शहरवासियों को जून महीने में बेहद किफायती दामों पर आवास खरीदने का मौका देने जा रहा है। ये आवास अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) के पास विकसित की गई पाम पैराडाइस हाउसिंग योजना के तहत होंगे।
इस योजना को एक निजी बिल्डर ने तैयार किया है, जिसमें नियमानुसार 10 प्रतिशत मकान अल्प आय वर्ग के लिए आरक्षित होते हैं। प्रथम चरण में EWS (अत्यंत गरीब) और LIG (निम्न आय वर्ग) के 80-80 मकान तैयार किए गए हैं, जिनका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।
GDA को जल्द सौंपे जाएंगे मकान, फिर शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
इन सभी मकानों को जल्दी ही GDA को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगा। मकानों की कीमत तय करते समय यह ध्यान रखा गया है कि निम्न वर्ग के लोगों पर आर्थिक बोझ न पड़े।
इतनी होगी मकानों की कीमत
- EWS (अत्यंत गरीब वर्ग): ₹6 लाख से ₹6.5 लाख
- LIG (निम्न आय वर्ग): लगभग ₹10 लाख
यह कीमतें बाजार दर की तुलना में काफी कम हैं, जिससे कमाई कम करने वाले परिवार भी आसानी से आवेदन कर सकें।
ऑनलाइन आवेदन और ई-लॉटरी से होगा मकानों का आवंटन
इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इच्छुक आवेदकों को एक माह की समयसीमा दी जाएगी, जिसके बाद ई-लॉटरी सिस्टम के जरिए मकानों का आवंटन किया जाएगा।
इन दस्तावेजों के बिना नहीं होगा आवेदन स्वीकार
आवेदन करते समय आय प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा:
- EWS के लिए: वार्षिक आय ₹3 लाख तक मान्य होगी
- LIG के लिए: वार्षिक आय ₹3 लाख से ₹6 लाख तक होनी चाहिए
इनकम सर्टिफिकेट के बिना आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
180 मकानों की होगी कुल आवंटन प्रक्रिया
GDA के अधिकारियों ने पाम पैराडाइस में बनाए गए मकानों का निरीक्षण कर लिया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और 180 मकानों के आवंटन की प्रक्रिया जून महीने से आरंभ होगी।
यह भी पढ़ें: बच्चे स्कूल भेजने के बाद निकल गई मौत की ओर, ग्राम प्रधान की कहानी रुला देगी