सार
जयमाल के दौरान सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया! बारात में मचा हड़कंप, पुलिस पहुंची मौके पर... क्या हुआ था ऐसा जो रिश्ता टूटते-टूटते बचा? जानें पूरी कहानी जिसने सबको चौंका दिया।
Fatehpur News: UP के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शादी के दौरान दुल्हन अर्चना ने अचानक शादी से इंकार कर दिया। दरअसल, बकेवर थाना क्षेत्र के किशनपुर बांका से आए दूल्हे मोहित की बारात धूमधाम से चिल्ली गांव पहुंची थी। स्वागत की रस्मों के बीच जयमाल की तैयारी चल रही थी, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
दूल्हे के नशे में धुत दोस्तों ने की छेड़छाड़
जैसे ही अर्चना मंच की ओर बढ़ी, दूल्हे के कुछ दोस्त जयमाल में फोटो खिंचवाने के बहाने दुल्हन की सहेलियों से छेड़छाड़ करने लगे। आरोप है कि वे सभी नशे में धुत थे और बदतमीजी पर उतर आए थे। यह देख दुल्हन अर्चना का पारा चढ़ गया और उसने वहीं शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि दूल्हे और उसके कुछ साथी नशे की हालत में थे। जब उन्होंने सहेलियों से अभद्रता की तो दुल्हन अर्चना गुस्से से भड़क उठी। उसने मौके पर ही शादी से इंकार कर दिया।
पुलिस पहुंची मौके पर, समाज के बुजुर्गों ने निभाई भूमिका
दुल्हन के परिजनों ने फौरन थाने में सूचना दी, जिसके बाद जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामूली विवाद था, जिसे समझा-बुझाकर सुलझा लिया गया। दोनों पक्षों के बुजुर्गों और पुलिस की मौजूदगी में काफी देर तक बातचीत चली।
दुल्हन ने रखी शर्तें, फिर दी विदाई की मंजूरी
शादी से इनकार के बाद अर्चना ने दूल्हे और उसके साथियों की हरकत को लेकर नाराजगी जाहिर की। लेकिन जब दूल्हे के परिवार ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न होने का वादा किया, तब जाकर दुल्हन ने विदाई के लिए हामी भरी।
समाज में चर्चा का विषय बनी घटना
यह मामला पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि नशे और दोस्तों की बदतमीजी ने एक खूबसूरत पल को विवाद में बदल दिया। हालांकि समझदारी से लिया गया फैसला इस रिश्ते को टूटने से बचा गया।