Delhi businessman murder: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे दिल्ली-एनसीआर को हिलाकर रख दिया है। दिल्ली के बुराड़ी निवासी व्यापारी राहुल गोयल की लाश एक सूखे तालाब से बरामद हुई है। चौंकाने वाली बात ये है कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि एक ऐसे तांत्रिक ने की, जो छह साल पहले उसका भविष्य बताने आया था।
कैसे शुरू हुई पहचान?
साल 2018 में दिल्ली में सड़क किनारे दरबार लगाने वाला इंद्रपाल उर्फ भगत जी नामक तांत्रिक राहुल से मिला। उसने राहुल का हाथ देखकर कहा – "तुम्हारे भाग्य में बहुत धन है। व्यापार चमक जाएगा।" यहीं से दोनों की जान-पहचान और फिर लेन-देन शुरू हुआ।
40 लाख रुपये का कर्ज बना मौत की वजह
राहुल, जो खुद ब्याज पर रुपये देने का काम करता था, ने इंद्रपाल को करीब 40 लाख रुपये उधार दिए थे। इंद्रपाल सिर्फ 10 लाख रुपये लौटाया और बाकी रकम के लिए टालमटोल करता रहा। जब राहुल ने पैसे की सख्ती से मांग की, तो इंद्रपाल ने उसे डौला गांव बुलाया।
ढोंगियों की दुनिया में फंसा जिंदगी का सौदा
2 जुलाई 2024 को राहुल बागपत गया, फिर कभी वापस नहीं लौटा। उसकी पत्नी कीर्ति ने जब पुलिस में शिकायत की तो दिल्ली पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। आखिरकार, बागपत पुलिस ने इंद्रपाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आई।
सूखे तालाब में दफनाया गया शव
इंद्रपाल ने बताया कि राहुल को गोली मारने के बाद उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शव को गोशपुर के एक सूखे तालाब में दफना दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हत्या में तांत्रिक के तीन साथी भी शामिल
इंद्रपाल के अलावा तीन और आरोपी – जिनमें से दो नामजद हैं – को भी आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।