Delhi Love Murder Mystery: दिल्ली की इस लव स्टोरी का अंत खून से सना था—पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या, बारात ले गया दूसरी दुल्हन के लिए, शव छिपाया ढाबे में… जानिए मंडप से श्मशान तक की दिल दहला देने वाली दास्तान!

दिल्ली की चकाचौंध में पढ़ाई कर रही झज्जर (हरियाणा) की एक लड़की की कहानी आज पूरे देश को झकझोर रही है। यह कहानी है निक्की यादव की, जिसने कोचिंग सेंटर में मिले एक लड़के साहिल गहलोत से प्यार किया, शादी की… और फिर उसी के हाथों मारी गई। जिस साहिल को वह अपना हमसफ़र मान बैठी थी, उसने एक दिन उसे मौत के घाट उतार दिया—वो भी इस डर से कि कहीं निक्की उसकी दूसरी शादी का भांडा न फोड़ दे।

गर्लफ्रेंड नहीं, थी कानूनी पत्नी 

दिल्ली पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि निक्की, साहिल की सिर्फ प्रेमिका नहीं, बल्कि उसकी कानूनी पत्नी थी। दोनों ने 2020 में ग्रेटर नोएडा के एक मंदिर में चुपचाप शादी की थी। लेकिन जब साहिल की दूसरी शादी तय हुई, और निक्की को इसका पता चला, तो उसने धमकी दी कि वह शादी में आकर सबके सामने सच बताएगी।

हत्या की प्लानिंग और जगह: श्मशान घाट! 

10 फरवरी 2023 को साहिल निक्की को अपनी कार में बैठाकर निगमबोध घाट श्मशान पहुंचा। यह जगह दिल्ली का सबसे बड़ा श्मशान है, जहां अक्सर महिलाएं अंतिम संस्कार के दौरान पार्किंग में गाड़ी में ही रहती हैं। सुबह 8:57 बजे साहिल ने कार पार्क की। फिर 33 मिनट तक कार में बैठकर दोनों के बीच बहस हुई और अचानक साहिल ने अपने मोबाइल की डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया।

44 KM तक शव को लेकर घूमता रहा साहिल

हत्या के बाद साहिल ने शव को कार की अगली सीट पर सीट बेल्ट से बांध दिया, ताकि लगे कि कोई बैठा है। इसके बाद वह 44 किलोमीटर तक शव को लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा और अंत में मित्राऊ गांव के अपने ढाबे पर कार पार्क कर दी।

शादी के बाद फ्रिज में छिपाया शव 

उसी दिन साहिल की दूसरी शादी थी। उसने ढाबे पर कार छोड़ी, शादी की रस्में निभाईं और बारात लेकर वापस लौटा। रात को जब सब सो गए, तो साहिल ढाबे गया, कार से निक्की का शव निकाला और एक 165 लीटर के नीले रंग के फ्रिज में भर दिया। ट्रे निकालकर उसने लाश को अंदर ठूंस दिया।

सबूत मिटाने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने पकड़ा 

साहिल ने निक्की के फोन से सारे चैट्स और कॉल डिलीट कर दिए। लेकिन 13 फरवरी की रात एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और 14 फरवरी की सुबह साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या कबूल की और शव की लोकेशन बताई।