CM Yogi Agniveer Announcement: कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी ने यूपी पुलिस में अग्निवीरों को 20% आरक्षण देने का ऐलान किया। वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने देश की एकता, शौर्य और सशक्त भारत की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ने की बात कही।
Kargil Vijay Diwas 2025: हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस हमें भारतीय सेना के साहस, बलिदान और पराक्रम की याद दिलाता है। साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने जो शौर्य दिखाया, उसने इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अपनी जगह बनाई। इस वर्ष भी पूरे देश ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन उत्तर प्रदेश के लिए यह दिन एक नई घोषणा के साथ और भी खास बन गया।
अग्निवीरों को मिलेगा यूपी पुलिस में 20% आरक्षण
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि पूर्व अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस में 20% आरक्षण मिलेगा। इससे पहले उन्होंने पीएसी (प्रांतीय आर्म्ड कांस्टेबुलरी) में भी यही आरक्षण देने की बात कही थी। सीएम योगी ने इसे राष्ट्रसेवा के लिए युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में एक कदम बताया।
यह भी पढ़ें: मथुरा में गोलगप्पे बने जहरीले! बोरपा गांव में बच्चों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार
'कारगिल पाकिस्तान ने थोपा था, हमने करारा जवाब दिया'
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने याद दिलाया कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान की ओर से थोपा गया था। लेकिन भारतीय सैनिकों ने विषम परिस्थितियों में भी दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने कहा, “कारगिल की ऊंची पहाड़ियों और माइनस 50 डिग्री तापमान में भी भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। पाकिस्तान को अमेरिका तक के हस्तक्षेप के बावजूद घुटने टेकने पड़े थे, और भारत ने स्पष्ट कर दिया कि वह किसी के दबाव में नहीं झुकेगा।”
‘तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाता है पाकिस्तान’
सीएम योगी ने अपने संबोधन में तीर्थ यात्रियों पर पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि किस तरह ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने 22 मिनट के भीतर आतंकियों के कैंप खत्म कर दिए। इस मौके पर उन्होंने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो भारत को भीतर से कमजोर करने की कोशिश करते हैं। योगी ने कहा कि ऐसे लोग जो भारत को आपस में बांटना चाहते हैं, वे असल में देश के दुश्मनों की मदद कर रहे हैं।
'विभाजन की मानसिकता से सावधान रहना होगा'
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि भारत को कमजोर करने वाली विभाजनकारी सोच से सतर्क रहने की जरूरत है। “हमें न सिर्फ सैन्य स्तर पर बल्कि सामाजिक और वैचारिक स्तर पर भी एकजुट रहना होगा,” उन्होंने कहा।
कारगिल विजय दिवस की यह 26वीं वर्षगांठ सिर्फ अतीत की वीरगाथाओं को याद करने का अवसर नहीं, बल्कि नए भारत की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाने का भी प्रतीक है। अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा युवाओं में जोश और प्रेरणा का संचार करेगी।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update : 45 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट - क्या आपके शहर पर भी है खतरा?