Yogi Adityanath Siwan Rally: बिहार विधानसभा चुनाव में सिवान पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा- यह चुनाव सत्ता का नहीं, बल्कि पहचान बचाने की लड़ाई है। बिहार को अब फिर से जंगलराज में नहीं लौटने देना है।

सिवान, 29 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मंगलवार को सिवान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा ने माहौल गर्मा दिया। भोजपुरी में शुरू हुए उनके भाषण ने रघुनाथपुर और दरौली की भीड़ को जोश से भर दिया। ‘जय श्रीराम’ और ‘मोदी-योगी जिंदाबाद’ के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता बदलने का नहीं, बल्कि बिहार की “पहचान बचाने” का चुनाव है। उन्होंने जनता से अपील की — “अब बिहार को फिर से जंगलराज में नहीं लौटने देना है।”

आरजेडी प्रत्याशी पर सीधा वार “जैसा नाम, वैसा काम”

सीएम योगी ने आरजेडी प्रत्याशियों की आपराधिक पृष्ठभूमि पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार की पहचान मिटा दी थी। जैसा नाम, वैसा काम! रघुनाथपुर से आरजेडी ने ऐसे व्यक्ति को उतारा है, जो अपने अपराधों के लिए सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि पूरे देश में कुख्यात है।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह अब बिहार को भी अपराध और माफिया से मुक्ति दिलाने के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। “हमने यूपी में अपराधियों पर बुलडोजर चलाया, और उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों के घर बनाए। वही मॉडल अब बिहार में भी लागू होना चाहिए,” सीएम योगी बोले।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : केजीएमयू में अब इलाज नहीं, जांच भी होगी फ्री! योगी सरकार का बड़ा ऐलान

“बाबर की मजार पर सजदा, रामभक्तों पर गोलियां” विपक्ष पर हमला

योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “आरजेडी और कांग्रेस के लोग बाबर और औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं, लेकिन रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं। ये लोग राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप कर चुके हैं, अब सीतामढ़ी में मां जानकी के कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 500 साल पुराने कलंक को मिटाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया गया। “हमने जो कहा, वो करके दिखाया। ये है डबल इंजन सरकार की पहचान,” योगी बोले।

बिहार में पलायन नहीं, प्रगति का युग शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। “आज गरीब को राशन, बिजली, शौचालय और ₹5 लाख तक की आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। पहले जहां अराजकता और भय था, आज सम्मान और विकास है।” उन्होंने बताया कि अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने वाली 6,100 करोड़ की राम-जानकी मार्ग परियोजना बिहार को सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से नई पहचान देगी।

“2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद-माओवाद”

सीएम योगी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद और माओवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की, “हमें अपराधी नहीं, विकास का जनप्रतिनिधि चुनना है। बिहार को सुरक्षित, समृद्ध और सशक्त बनाना है।” उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों विकास कुमार सिंह (रघुनाथपुर) और विष्णुदेव पासवान (दरौली) को जिताने की अपील करते हुए कहा कि बिहार की विरासत और विकास को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार जरूरी है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में ‘मछलियों की लूट’! सड़क पर बिखरी लाखों की खेप, बाल्टियां लेकर टूट पड़े गांववाले