सीएम योगी ने नवरात्रि पर किया कन्या पूजन, हाथों से परोसा बालिकाओं को भोजन
नवरात्रि 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में महानवमी पर कन्या पूजन किया। नौ दुर्गा स्वरूपा बालिकाओं के चरण पखारे, चुनरी ओढ़ाई, तिलक कर भोजन परोसा और उपहार दिए। मातृ शक्ति सम्मान की परंपरा को किया जीवंत।

महानवमी पर सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, नन्हीं बालिकाओं के पांव पखारे
नवरात्रि के पावन अवसर पर जब देशभर में मां दुर्गा की साधना की जाती है, वहीं गोरखनाथ मंदिर में एक अद्भुत परंपरा का सजीव रूप देखने को मिला। बुधवार को शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठ की परंपरा का निर्वहन करते हुए कन्या पूजन और बटुक पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा बालिकाओं और नन्हें बटुकों के चरण पखारकर, तिलक लगाकर, चुनरी ओढ़ाकर और भोजन परोसकर मातृ शक्ति के सम्मान की मिसाल पेश की।
गोरखनाथ मंदिर में हुआ परंपरागत कन्या पूजन
गोरखनाथ मंदिर स्थित भोजन कक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीतल के परात में जल से नौ बालिकाओं के पांव पखारे। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने कन्याओं को तिलक लगाया, पुष्प अर्पित किए, चुनरी ओढ़ाई और दक्षिणा के साथ उपहार प्रदान किए। इस दौरान एक छह माह की बच्ची का भी पूजन किया गया।
सीएम ने स्वयं परोसा प्रसाद
कन्या पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं और बटुकों को अपने हाथों से भोजन परोसा। इस दौरान वे बच्चों से आत्मीय संवाद भी करते रहे और यह सुनिश्चित किया कि किसी की थाली में प्रसाद की कमी न हो। मंदिर की व्यवस्था में लगे कर्मियों को भी उन्होंने विशेष निर्देश दिए।
हनुमान स्वरूप बालक का भी पूजन
मुख्यमंत्री ने केवल बालिकाओं का ही नहीं बल्कि हनुमानजी के रूप में आए एक बालक का भी पूजन किया। उन्हें तिलक कर माला पहनाई और अंगवस्त्र ओढ़ाया। यह दृश्य श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।
परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम
कन्या पूजन के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य सतुआ बाबा सहित अन्य संतगण मौजूद रहे। इससे पूर्व सीएम योगी ने प्रातःकालीन पूजन सत्र में मां सिद्धिदात्री की विधिविधान से आराधना की।