Chhangur Baba conversion racket: उत्तर प्रदेश में उजागर हुआ छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट अब केवल कानून और धर्मांतरण का मामला नहीं रहा, बल्कि यह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटनाओं की जड़ तक पहुंच चुका है। एक पीड़िता का बयान सामने आया है, जो न सिर्फ इस रैकेट की क्रूरता उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे एक परिवार को न्याय की उम्मीद में दर-दर भटकना पड़ रहा है।
“तीन महीने बाद किसी तरह घर लौटी...” क्या था पूरा मामला?
पीड़िता ने बताया कि किस तरह उसे मिराज नामक युवक ने बहलाकर फंसाया और फिर उसके अश्लील वीडियो बनाए। उसके अनुसार, तीन महीने तक उसे बंदी बनाकर रखा गया और जब वह किसी तरह भागकर घर पहुंची, तब मिराज उनके घर आ धमका।
उसने न केवल पीड़िता के अश्लील वीडियो उसके पिता को दिखाए, बल्कि शर्मनाक शर्त भी रखी “अगर छोटी बेटी की शादी मुझसे कर दो, तो वीडियो डिलीट कर दूंगा।”
यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2025: MBBS सीट की रेस शुरू! UP के टॉप कॉलेज लिस्ट देखें यहां
क्या हुआ जब पिता ने विरोध किया?
पीड़िता के अनुसार, मिराज की इस मांग पर उसके पिता का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने लोहे की रॉड से मिराज को मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने खुद पुलिस में जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसके बावजूद पीड़िता के अनुसार पुलिस ने पिता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
राजनीतिक संरक्षण की भी हुई बात?
पीड़िता ने अपने बयान में यह दावा किया कि मिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से जुड़ा था। उसने आरोप लगाया कि मिराज के परिवार के सदस्य और कई अन्य लोग मिलकर उसे और उसके भाई को अदालत पहुंचने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
यह भी कहा गया कि जब से उसने विश्व हिंदू परिषद को बयान दिया है, तब से धमकियों में और इज़ाफा हुआ है।
परिवार पर झूठे मुकदमे और जेल भेजने का आरोप
सबसे गंभीर आरोप यह है कि पीड़िता के माता-पिता को झूठे केस में जेल भेज दिया गया है। वह यह भी कहती है कि यदि मिराज के मोबाइल फोन का डेटा रिकवर किया गया होता, तो सच्चाई सबके सामने आ जाती और उसके खिलाफ सबूत मिल जाते।
क्या कहता है यह मामला धर्मांतरण रैकेट के बड़े जाल के बारे में?
छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क के खिलाफ पहले से ही ATS और ED जैसी एजेंसियां धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग के मामलों की जांच कर रही हैं। यह नया बयान यह संकेत देता है कि इस रैकेट में केवल धार्मिक परिवर्तन ही नहीं, बल्कि ब्लैकमेल, यौन शोषण और सामाजिक दबाव जैसे कई गंभीर अपराध भी गहराई से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: SDM पत्नी ज्योति मौर्य से तलाक की लड़ाई के बीच पति ने ठोका नया केस, कोर्ट ने भेजा नोटिस