UP MBBS College List: NEET UG 2025 का रिजल्ट आ चुका है और अब वह समय आ गया है जिसका इंतज़ार लाखों मेडिकल उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे थे — काउंसलिंग प्रक्रिया। एमबीबीएस और बीडीएस जैसे कोर्सों में दाखिले के लिए यह काउंसलिंग 21 जुलाई से शुरू होने जा रही है। खासकर उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रक्रिया और भी अहम हो जाती है, क्योंकि राज्य में सरकारी और निजी दोनों तरह के मेडिकल कॉलेजों की भरमार है और सीटों की संख्या भी काफी अधिक है।

NEET UG काउंसलिंग कब से और कैसे होगी?

NEET UG 2025 की काउंसलिंग चार चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा संचालित किया जाएगा। हर राउंड में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, विकल्प चयन, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

यह भी पढ़ें: फहीम इरफान ने कांवड़ियों के दबाए पैर, बांटे फल-पानी, UP में मिसाल बनी मानवता

शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

राउंडकाउंसलिंग की तिथिज्वाइनिंग की अंतिम तिथिडेटा वेरिफिकेशन
पहला30 जुलाई – 6 अगस्त12 अगस्त13-14 अगस्त
दूसरा19 – 29 अगस्त4 सितंबर5-6 सितंबर
तीसरा9 – 18 सितंबर23 सितंबर24 सितंबर
स्ट्रे वेकेंसी25 – 29 सितंबर3 अक्टूबरलागू नहीं

उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें हैं और कहां?

उत्तर प्रदेश में इस साल 5250 सरकारी MBBS सीटें और 6600 प्राइवेट MBBS सीटें उपलब्ध हैं। राज्य के 44 सरकारी और 36 निजी मेडिकल कॉलेजों में इन सीटों पर प्रवेश NEET UG स्कोर के आधार पर होगा। यूपी में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार विकास देखा जा रहा है, जिससे छात्र अब राज्य के अंदर ही उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं।

यूपी के कुछ प्रमुख प्राइवेट MBBS कॉलेज | UP MBBS College List

अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो ये कॉलेज आपके विकल्पों में हो सकते हैं:

  • कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
  • एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
  • सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ
  • हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी
  • हिन्द मेडिकल कॉलेज, सीतापुर
  • हिन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी
  • श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली

इन कॉलेजों में सुविधाएं, फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर बड़ी संख्या में छात्र हर साल एडमिशन लेते हैं।

काउंसलिंग में किन बातों का रखें खास ध्यान?

  1. MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर समय से रजिस्ट्रेशन करें
  2. कॉलेजों की सूची और फीस स्ट्रक्चर को अच्छे से समझ लें
  3. ऑप्शन फिलिंग सोच-समझकर करें, जल्दबाज़ी न करें
  4. जरूरी डॉक्युमेंट्स (जैसे – NEET स्कोरकार्ड, 12वीं की मार्कशीट, पहचान पत्र आदि) स्कैन और हार्डकॉपी दोनों रूप में रखें
  5. फीस का भुगतान समय पर करें
  6. सीट मिलने के बाद रिपोर्टिंग की डेडलाइन न चूकें

यूपी नीट काउंसलिंग का संचालन कौन करता है?

UP NEET UG काउंसलिंग का आयोजन उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (UPDGME) द्वारा किया जाता है। इसके अंतर्गत राज्य की 85% सीटों पर उम्मीदवारों को प्रवेश मिलता है। शेष 15% ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत आती हैं। 

इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी छात्रों को NEET UG में क्वालिफाई होना अनिवार्य है और सीट अलॉटमेंट पूरी तरह मेरिट और छात्रों द्वारा चुने गए विकल्पों की प्राथमिकता पर आधारित होता है।

यह भी पढ़ें: KGMU में बनेगी Lari Cardiology की नई बिल्डिंग? सीएम योगी ने दे दिया बड़ा तोहफा