सार

Bijnor News : बिजनौर के संसारपुर गांव में गुलदार ने एक किसान की जान ले ली। तीन साल में 60 से ज़्यादा लोग इस आदमखोर का शिकार बन चुके हैं, और 100 से ज़्यादा घायल हुए हैं।

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दहशत का माहौल है, गांव संसारपुर में फिर एक किसान की गुलदार के हमले से मौत हो गई। इलाके में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि पिछले तीन साल में 60 से ज्यादा लोगों को यह आदमखोर अपना शिकार बना चुका है। वहीं 100 से ज्यादा तो इसके अटैक से घायल हुए हैं।

मौत सामने फिर भी बाघ से लड़ता रहा किसान

दरअसल, यह मामला चांदपुर इलाके के संसारपुर गांव का है, जहां शुक्रवार रात कमलजीत सिंह डेरी से दूध लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। वह 10 मिनट तक बाघ से भिड़े, बचने की काफी कोशिश करते रहे। लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण दम तोड़ दिया।

किसान अपने खेतों पर जाने से भी डर रहे

गुलदार के हमले से बार-बार लोगों की जा रही जान के कारण ग्रामीणों में एक तरफ खौफ है तो दूसरी तरफ वन विभाग और प्रशासन पर गुस्सा भी हैं। किसान की मौत के बाद जैसे ही वन विभाग व पुलिस की टीम के मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने काफी देर तक किसान की मौत पर हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की। किसान यूनियन कई बार वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए आंदोलन कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। गांव में दहशत का माहौल इस कदर है कि किसान अपने खेतों पर जाने से भी डर रहे हैं।

कई पिंजरे लगे, टास्क फोर्स कर रही गश्त…फिर भी

वहीं इस पूरे मामले पर वन विभाग की टीम का कहना है कि इलाके में एक-दो नहीं कई गुलदार घूम रह रहे हैं। हमारी टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए क्षेत्र में कई पिंजरे लगवाए हैं। इतना ही नहीं टीम वन विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर गुलदार के हमलों से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में टास्क फोर्स दिन रात गश्त भी कर रही है।