सार
Pilibhit tiger viral video: पीलीभीत में एक बाघ को खेत के ट्यूबवेल में नहाते देखा गया। गर्मी से राहत पाने के लिए बाघ का यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।
tiger bathing in tubewell: उत्तर भारत की भीषण गर्मी से जहां आम इंसान परेशान है, वहीं अब जंगली जानवर भी राहत के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जहां एक बाघ खेत में लगे ट्यूबवेल के पानी में नहाता हुआ दिखा। यह नजारा देखकर खेत में मौजूद किसान हैरान रह गया और उसने तुरंत इस पल को कैमरे में कैद कर लिया।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास खेत में मिला ठंडा ठिकाना
यह मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जमानिया जगतपुर खास गांव का है। किसान रोज़ की तरह खेत में सिंचाई के लिए पहुंचा था, लेकिन वहां उसे जो नज़ारा दिखा वह चौंका देने वाला था। खेत के ट्यूबवेल के बहते पानी में एक बाघ पूरी मस्ती के मूड में नहाता नजर आया। किसान ने दूर से इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोग बोले, ये है असली समर वेकेशन
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है। यूजर्स बाघ की इस हरकत को देखकर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे "टाइगर का समर वेकेशन" बताया तो कुछ ने वन्यजीवों के बदलते व्यवहार पर चिंता जताई।
वन विभाग अलर्ट, निगरानी शुरू
वन विभाग ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए बाघ की निगरानी शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गर्मी के कारण जंगलों में पानी के स्रोत सूखने लगे हैं, जिससे जानवर रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगे हैं। बाघ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए माला रेंज में गश्त बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: क्या UP सच में इंग्लैंड से बड़ा है? जानिए UP के हैरान कर देने वाले फैक्ट्स