सार

Uttar Pradesh weather today : उत्तर प्रदेश के 61 जिलों में बारिश की संभावना, 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और ओले गिरने का अलर्ट। बिजली गिरने से बस्ती में पति-पत्नी की मौत।

लखनऊ. up weather today : देशभर में इस वक्त भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। कई शहरों में तापमान 45 डिग्री पार जा चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश में मौसम ने अलग ही करबट ली है। मौसम विभाग ने यूपी के 61 जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा भी चल सकती है। वहीं लोगों को बिजली गिरने की भी चेतावनी है।

बिजली-पानी की वजह से यूपी में पति-पत्नी की मौत

दरअसल, यूपी के  कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ बारिश का दौर भी जारी है। एक दिन पहले गुरुवार को गोरखपुर और बस्ती में तेज हवा के साथ पानी भी बरसा है।  इतना ही नहीं ओले भी गिरे। 10 मिनट तक ओले गिरने से सड़क पर ओले की सफेद चादर बिछ गई। आज भी कई इलाकों में ओले गिरने की आशंका जताई है। वहीं अचानक मौसम बिगड़ने और बिजली गिरने से बस्ती के वाल्टरगंज इलाके में पति-पत्नी की मौत हो गई। 

मौसम विभाग ने जारी की यह चेतावनी 

मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि तेज रफ्तार से हवाएं चलने के दौरान पेड़ों-कच्चे मकान, टीन शेड से दूर रहें। बिजली के खंभों से दूर रहें, और खुले में न निकलें नहीं तो हादसा हो सकता है। वहीं किसानों के लिए कहा कि मौसम के इस बदलाव से फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसके अलावा बिजली और संचार लाइने भी बाधित रहेंगी।

यूपी के अलावा इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में बारिशस के अलावा तेज आंधी-तूफान, बिजली का अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की आशंका है।