सार

बाराबंकी में शादी के दिन मंडप से गायब दुल्हन शिल्पा का शव प्रेमी संग पेड़ पर लटका मिला। 4 पेज के सुसाइड नोट में लिखा – "हम जीते जी नहीं मिल सके, अब मर तो सकते हैं।"

Barabanki Suicide Case: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी के दिन मंडप से लापता हुई युवती शिल्पा (22) का शव प्रेमी जितेंद्र के साथ एक आम के बाग में पेड़ से लटकता मिला। यह वारदात लालपुर मजरे भरथीपुर गांव की है, जहां 5 मई को शिल्पा की शादी तय थी।

36 घंटे बाद आम के बाग में पेड़ से लटके मिले 2 शव

शिल्पा के गायब होने के करीब 36 घंटे बाद, बुधवार सुबह गांव से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर दुल्हन और उसके प्रेमी जितेंद्र के शव लटके मिले। दोनों ने एक ही साड़ी से फांसी लगाई थी। यह नज़ारा देखकर पूरे गांव में मातम छा गया।

बरात लौटी तो हुई दूसरी शादी, इज्जत बचाने की कोशिश

जब दुल्हन मंडप से लापता हुई, तो परिजनों ने समाज में बदनामी से बचने के लिए दूल्हे की शादी उसी के छोटे भाई की बेटी धर्मराज की बेटी से करवा दी। यह फैसला आनन-फानन में लिया गया ताकि परिवार की इज्जत बची रहे।

मिला 4 पन्नों का सुसाइड नोट, दुल्हन ने खुद को बताया जिम्मेदार

घटना स्थल से पुलिस को एक चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें शिल्पा ने लिखा है— "हम अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं, हमारे इस फैसले के लिए कोई जिम्मेदार नहीं। जीते जी नहीं मिल सके, अब मर कर तो मिल सकते हैं।"

‘जानू’ के खिलाफ शिकायत से टूटा दिल, परिवार पर भी कसे तंज

सुसाइड नोट में शिल्पा ने अपने परिवार को भी निशाने पर लिया है। उसने लिखा— “जब मुझे पता चला कि मेरे जानू (जितेंद्र) के खिलाफ शिकायत हुई है, तो मैं टूट गई। हमारी सबसे बड़ी गलती थी—प्यार करना।” शिल्पा ने लिखा कि उसके घरवाले उनकी खुशी देख नहीं पाए।

 प्रेमी भी शादी की रात से था गायब

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रेमी जितेंद्र भी शादी की रात से गायब था। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

अधिकारी बोले– प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का

सफदरगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।