Aligarh Road Accident: UP के अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा! पेशी पर जा रही पुलिस वैन खड़े कैंटर में घुसी, मौके पर दरोगा, 3 सिपाही और गैंगस्टर की दर्दनाक मौत। हादसे की वजह बनी एक ओवरटेक चूक... क्या ये सिर्फ हादसा था या कुछ और?

Aligarh Police Accident: UP के अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के चिकावटी मोड़ के पास सुबह करीब 8:15 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। फिरोजाबाद से बुलंदशहर गैंगस्टर कैदी को पेशी पर ले जा रही पुलिस की वैन खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दरोगा, तीन सिपाही और कैदी की दर्दनाक मौत

इस हादसे में सब-इंस्पेक्टर रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर, और ड्राइवर सिपाही चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में सवार कैदी गुलशनवर, जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और एक कुख्यात गैंगस्टर था, उसकी भी जान चली गई। एक अन्य पुलिसकर्मी शेरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

Scroll to load tweet…

 

ओवरटेक की चूक बनी मौत की वजह, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया पूरा मंजर

प्रत्यक्षदर्शी दुर्गा पाल ने बताया कि वो खेत में चारा काट रहे थे, तभी एक तेज आवाज सुनाई दी। जब वो दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि पुलिस की वैन खड़े कैंटर में बुरी तरह घुसी हुई थी। वैन के अंदर से चीख-पुकार मची हुई थी और कुछ ही मिनटों में सब शांत हो गया। बताया जा रहा है कि पीछे से आ रही एक बस ने ओवरटेक किया और पुलिस वैन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ये सीधी जाकर कैंटर में घुस गई।

गैंगस्टर गुलशनवर को पेशी पर ले जा रही थी टीम

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मीडिया को बताया कि फिरोजाबाद पुलिस की यह टीम गैंगस्टर गुलशनवर को अदालत में पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रही थी। सभी मृत पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे और सरकारी वाहन से सफर कर रहे थे।

पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, शव भेजे गए पोस्टमार्टम

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल, क्रेन और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और हाईवे से मलबा हटाया जा रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

हादसा नहीं, शहीद हुए जवान: पुलिस विभाग में शोक की लहर

इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले इन पुलिसकर्मियों को लेकर अफसरों और जवानों ने श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसे "शहादत" बताते हुए श्रद्धांजलि दी है।

हादसे ने खड़े किए कई सवाल

  1. क्या पुलिस टीम को पर्याप्त सुरक्षा मिल रही है?
  2. हाईवे पर खड़े वाहनों की निगरानी क्यों नहीं होती?
  3. ऐसे संवेदनशील मामलों में बेहतर ट्रांसपोर्ट विकल्प क्यों नहीं?
  4. ये हादसा सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं, बल्कि सिस्टम की कई खामियों को भी उजागर करता है।