सार

Ram Navami Ayodhya celebration: रामनवमी पर अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बसें, टेंट और साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था की है।

Ayodhya special buses: रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या नगरी एक बार फिर भक्ति, उत्साह और श्रद्धा के रंग में रंग गई है। देशभर से लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।

120 मेला स्पेशल बसें शुरू, बालूघाट बना अस्थायी बस स्टेशन

श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने और उन्हें सुविधाजनक यात्रा देने के लिए परिवहन निगम ने शनिवार से 120 मेला स्पेशल बसों की व्यवस्था की है। ये बसें 5 से 7 अप्रैल तक चलाई जाएंगी। बालूघाट पर एक अस्थायी बस स्टेशन भी स्थापित किया गया है रौनाही टोल टैक्स में बढ़ोतरी के कारण रोडवेज बसों के किराए में मामूली इजाफा किया गया है। अयोध्या से लखनऊ का किराया अब ₹194 और कानपुर का ₹363 हो गया है।

हनुमानगढ़ी से कनक भवन तक टेंट और रेलिंग की व्यवस्था

धूप और गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन ने हनुमानगढ़ी मार्ग पर श्रृंगार हाट से हरिद्वारी बाजार होते हुए पूरे मार्ग पर टेंट व शामियाने लगाए हैं। दर्शनार्थियों के लिए रेलिंग से बनी कतारबद्ध लेन तैयार की गई है, जिनके बीच में कारपेट भी बिछाया गया है।

पब्लिक टॉयलेट्स और केबिन की व्यवस्था, प्रशासन मुस्तैद

नजरबाग से कनक भवन तक के मार्ग में अस्थायी फाइबर केबिन लगाए गए हैं ताकि साफ-सफाई और सुविधा बनी रहे। प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में जुटे हुए हैं। बुधवार को 77,276 और गुरुवार को 81,777 श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। सप्तमी के दिन और अधिक भीड़ की संभावना है। प्रशासन ने प्रयागराज के कुंभ जैसे अनुभवों से सीख लेकर इस बार पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है।

डीएम बोले – “श्रद्धालु घर जाएं यादगार अनुभव के साथ”

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि, “हमारा लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु को अयोध्या में ऐसा अनुभव मिले जो वह जीवनभर याद रखे।” हर विभाग को जिम्मेदारी दी गई है कि कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें: 3 क्विंटल पंजीरी, 56 भोग और सोहर गान... ऐसा जन्मोत्सव पहले कभी नहीं देखा होगा