सार
Amar Chaudhary kills father over inheritance: बस्ती में बेटे ने संपत्ति के लिए पिता की हत्या की साजिश रची। दोस्तों के साथ मिलकर एक्सीडेंट का रूप दिया, पर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया।
son murders father for property in Basti: जब खून ही खून का प्यासा हो जाए, तो समाज के रिश्तों पर सवाल उठना लाज़मी है। बस्ती जिले में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की गरिमा को तार-तार कर दिया। यहां एक बेटे ने पिता का हक न मिलने की खीझ में खौफनाक साजिश रचते हुए उसे दर्दनाक मौत दे दी। बेटा अपने पिता को ठिकाने लगाने के लिए न केवल योजना बनाता है, बल्कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे अंजाम भी देता है – और वो भी इतनी बेरहमी से कि सुनकर रूह कांप जाए।
वारदात को दिया गया एक्सीडेंट का रूप, लेकिन पुलिस ने खोली साजिश की परतें
पूरा मामला हरैया थाना क्षेत्र के परसौडा गांव का है, जहां 45 वर्षीय रामसूरत चौधरी की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उनके बेटे अमर चौधरी पर लगा है। बताया जा रहा है कि रामसूरत ने दो शादियां की थीं – पहली पत्नी सरिता से उनके तीन बच्चे हैं जबकि दूसरी पत्नी मिथिलावती से कोई संतान नहीं थी। पहली पत्नी वर्षों से मायके में रह रही थी और संपत्ति तथा भरण-पोषण को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा था।
नेशनल हाईवे पर रची गई साजिश
दिनांक 2 अप्रैल को रामसूरत की हत्या हर्रैया से बस्ती की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे पर उस वक्त कर दी गई जब वे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन साजिश का पर्दाफाश हो गया जब रामसूरत की बहन चंद्रकला देवी ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश का मुकदमा दर्ज कराया।
रेकी, सुपारी और दोस्ती – बनी खून की वजह
पुलिस की जांच में सामने आया कि अमर चौधरीअपने पिता की हत्या की साजिश महीनों से रच रहा था। उसने अपने करीबी दोस्तों जय प्रकाश और अनिल चौधरी की मदद ली। अमर पिछले एक महीने से अपने पिता की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी के अनुसार, पूछताछ में अमर ने यह भी कबूल किया कि उसने अनिल चौधरी को हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: 3 क्विंटल पंजीरी, 56 भोग और सोहर गान... ऐसा जन्मोत्सव पहले कभी नहीं देखा होगा