Hanuman Garhi to Ram Janmabhoomi route: जहां आस्था है, वहां रास्ते खुद-ब-खुद बनते हैं... लेकिन इस बार, योगी सरकार ने आस्था के इस रास्ते को और आसान बना दिया है। अयोध्या में श्रीराम के भक्तों को अब हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि पहुंचने में न भीड़ का डर रहेगा, न ही संकरी गलियों की दिक्कत। अब रामभक्तों के लिए तैयार हो रहा है एक नया और भव्य रास्ता, ‘बजरंग पथ’।
पहले जानिए क्या है बजरंग पथ?
अयोध्या में बन रहा यह 290 मीटर लंबा मार्ग ‘बजरंग पथ’ नाम से जाना जाएगा, जो हनुमानगढ़ी से सीधे श्रीराम जन्मभूमि पथ को जोड़ेगा। अभी तक श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे गलियारों से होकर रामलला तक पहुंचना पड़ता था, लेकिन इस कॉरिडोर के बनते ही सफर होगा आसान, सुंदर और व्यवस्थित।
हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि तक का रास्ता अब तक संकरी गलियों और जाम से भरा होता था, जहां श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। लेकिन बजरंग पथ के बनने के बाद इस पूरे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा कई गुना बढ़ जाएगी। श्रद्धालुओं को अब लंबी लाइनें और भीड़ नहीं झेलनी पड़ेगी।
बजरंग पथ कितना काम हो चुका है?
अधिकारियों के अनुसार, बजरंग पथ का लगभग 45% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इसे जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाए। एक बार शुरू हो जाने पर, श्रद्धालु सिर्फ कुछ ही मिनटों में यह दूरी तय कर सकेंगे।
अवध क्षेत्र के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि इस कॉरिडोर के बन जाने से भक्ति पथ और राम जन्मभूमि पथ के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी। उनका कहना है कि सरकार का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान सहूलियत और सुविधा प्रदान करना है।
यह भी पढ़ें: बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहनों का कराया रेप! चौंक जाएंगे आप!