सार
रिटायर्ड सेना अधिकारी को UP के मथुरा की महिला ने शादी का झांसा देकर लूटा, बंधक बनाकर जबरन वीडियो बनवाया गया। कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मथुरा। हरियाणा के रिटायर्ड सेना कर्नल रजनीश सोनी एक ऐसी ठगी का शिकार हुए जो एक मैट्रिमोनियल साइट से शुरू होकर बंदूक की नोक पर ब्लैकमेलिंग तक पहुंच गई। पीड़ित ने बरसाना पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि मथुरा की एक महिला ने शादी का झांसा देकर उसे मथुरा बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट, मारपीट और ब्लैकमेलिंग की।
शादी का झांसा, फिर सुनियोजित जाल
जनवरी 2025 में रिटायर्ड कर्नल की एक महिला से मैट्रिमोनियल साइट पर बातचीत शुरू हुई। महिला ने खुद को मथुरा की निवासी बताते हुए शादी के लिए सहमति जताई। 25 जनवरी को महिला ने उन्हें बरसाना बुलाया, राधारानी मंदिर दर्शन और स्थानीय भ्रमण का वादा किया।
गेस्ट हाउस से शुरू हुआ खौफनाक खेल
मथुरा पहुंचने पर महिला ने उन्हें एक गेस्ट हाउस में ठहराया। कुछ समय बाद उसने कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें तुरंत निकलना होगा। एक कार में बैठाकर शहर की सीमा पार ले जाया गया, जहां कार में बैठे अन्य लोगों ने कर्नल पर हमला किया, फोन छीन लिया और जबरन पैसों के लिए रिश्तेदारों से संपर्क करने को मजबूर किया।
ब्लैकमेलिंग का नया स्तर: बंदूक की नोक पर अश्लील वीडियो
इसके बाद पीड़ित को दोबारा गेस्ट हाउस लाया गया, जहां बंदूक की नोक पर अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाने के लिए मजबूर किया गया। धमकी दी गई कि अगर वह शिकायत करेगा तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे।
कीमती सामान और कैश भी लूटा गया
कर्नल ने अपनी शिकायत में कहा कि उनका पर्स, सोने की चेन, डेबिट कार्ड और 12,000 रुपये नकद भी चोरी कर लिए गए। दो दिन तक डर की वजह से वह चुप रहे, फिर बरसाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
बरसाना थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।